Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कैसे दूर होगा आपका वाणी दोष, बोली का कुंडली से क्या है संबंध

गुरु मंत्र: जानिए कैसे दूर होगा आपका वाणी दोष, बोली का कुंडली से क्या है संबंध

Guru Mantra: वाणी दोष होता कब है, ये होता तब है जब बुध और बृहस्पती ये आपस में दुश्मन ग्रह हैं, जब ये दोनों एक दूसरे के संपर्क में आते हैं तब ऐसी स्थिति पैदा होती है. आप भी अगर वाणी दोष से जूझ रहे हैं तो इस शो आज इन्हीं विषयों पर बात करते हुए आपके सभी समस्याओं के समाधान के बारे में बताया गया है.

Advertisement
Know how your speech will be removed, what is the relationship of Boli with the horoscope
  • September 25, 2019 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भाषा और बोली का हमारे जीवन में बहुत महत्म होता है. बोली यानि वाणी का हमारी कुंडली से भी गहरा रिश्ता होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वाणी दोष क्या होता है. वाणी दोष जो कि सीधे हमारे निजी जीवन पर असर ड़ालता है. भाषा और वाणी से जुड़े कई दोष होते हैं जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है. और जानकारी के आभाव में हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वास्तव में वाणी दोष बुध ग्रह की वजह से उत्पन्न होते हैं. इस विषय में आप ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं या आप हकलाने व तोतलाना पन्न को लेकर मन में सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

कुंडली और आपकी भाषा का क्या संबंध है, क्या खराब बोली की वजह से नुकसान हो रहा है, हकलाने और तोतलापन दूर करने के अचूक उपाय आज इन सभी विषयों के बारे में चर्चा की जाएगी.आइए गुरु जी से जानते हैं कि कुंडली में वाणी दोष होता क्या है? हकलाने और तोतलापन, किसी भी बात को लंबा खिंच कर आवाज का निकलना ये सभी दोष बुध के पैदा किए होते हैं, क्योंकि ये सभी बुध के दायरे में आते हैं.

वाणी दोष होता कब है, ये होता तब है जब बुध और बृहस्पती ये आपस में दुश्मन ग्रह हैं, जब ये दोनों एक दूसरे के संपर्क में आते हैं तब ऐसी स्थिति पैदा होती है. आप भी अगर वाणी दोष से जूझ रहे हैं तो इस शो में आपको इसे ठीक करने के उपाय बताए गए हैं, वीडियो में देखें पूरा शो …

गुरु मंत्र: कैसे कुंडली का सही योग आपको धनवान बनाएगा

गुरु मंत्र: कम सैलरी में भी पैसे बचाने के उपाय जानिए

Tags

Advertisement