गुरु मंत्र: जन्मकुंडली में पापी ग्रह का प्रभाव बनता है पारिवारिक कलह की वजह

गुरु मंत्र में आज पारिवारिक झगड़ो पर बात की जाएगी. कहा जाता है. घर परिवार में कई बार छोटी छोटी बातों पर मतभेद होता है रहता है कई बार यह मतभदे काफी विकराल रूप ले लेते हैं. आज गुरू में पारिवारिक कलह के बारे में बताया जाएगा.

Advertisement
गुरु मंत्र: जन्मकुंडली में पापी ग्रह का प्रभाव बनता है पारिवारिक कलह की वजह

Aanchal Pandey

  • March 20, 2018 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज पारिवारिक झगड़ो पर बात की जाएगी. कहा जाता है. घर परिवार में कई बार छोटी छोटी बातों पर मतभेद होता है रहता है कई बार यह मतभदे काफी विकराल रूप ले लेते हैं. आज गुरू में पारिवारिक कलह के बारे में बताया जाएगा. रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय, भाई- बहन, माता पिता से क्यों नहीं बनती ? परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं? परिवार की लड़ाई का बच्चों पर असर?

जब भी जन्मकुंडली में पापी ग्रह का प्रभाव होता है तो पारिवारिक झगड़े होते हैं.सुर्य शुक्र का आपस मेल होता है तो राहु खराब हो जाता है. जो शादीशुदा जीवन का जो आधार है वह राहु ग्रह पर टिका हुआ है. जिनकी जन्मकुंडली में राहु का खराब योग गृहस्थी के साथ बैठा होता है. इस योग से गृहस्थ जीवन में बुहत सी परेशानी होने लगती है. इसके कारण पति पत्नी के बीच के रिश्ते खराब हो जाते हैं. ऐसे में जीवन साथी की तबीयत खराब रहती है या फिर जीवन साथी का भरोसा ही उठ जाता है. ऐसे में पार्टनर को अपने साथी से बात करना बिल्कुल पसंद नही आता है. साथ ही जब यह स्थिती खराब हो जाती है दोनों का बाहर अफेयर शुरू हो जाता है ऐसे में उपया करने की बहुत जरूरत होती हैं. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र : चंद्रमा की वजह से आ सकती हैं आपकी नौकरी और व्यापार में दिक्कतें

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में सूर्य देव के किस योग से तबाह हो सकती है आपकी जिंदगी

गुरू मंत्र: जानिए होली की शाम क्या करें और क्या ना करें

Tags

Advertisement