गुरु मंत्र: दशहरे पर जानिए कैसे करें अपने अंदर मौजूद रावण का वध

Guru Mantra on Dussehra Special: आज 19 अक्टूबऱ को देशभर में दशहरे की धूम देखने को मिल रही है. दशहरे के दिन जगह-जगह पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले लगाकर जलाए जाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि दशहरे के लिए रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले क्यों जलाए जाते हैं. आज शो में इसी विषय पर बात की जाएगी.

Advertisement
गुरु मंत्र: दशहरे पर जानिए कैसे करें अपने अंदर मौजूद रावण का वध

Aanchal Pandey

  • October 19, 2018 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नवरात्रि खत्म होते हैं तो हर किसी को इंतजार रहता है दशमी का, क्योंकि उस दिन मनाया जाता है दशहरा. दशहरा एक बहुत ही खास त्योहार है और आज देशभर में दशहरा का त्योहाऱ मनाया जा रहा है. दशहरे पर बुराई पर अच्छाई की जीत को सेलिब्रेट किया जाता है. आज के दिन जगह-जगह पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले लगाकर जलाए जाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि दशहरे के लिए रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले क्यों जलाए जाते हैं. आज शो में इसी विषय पर बात की जाएगी.

आज बात दशहरा की हो रही है. दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत की बात की जाती है, लेकिन हम देखते हैं कि आज के समाज में बुराई बढ़ती ही जा रही है. इस पर अंकुश लगता नहीं दिखाई दे ऱहा है. हम सभी के अंदर एक रावण बैठा हुआ है, हम सभी के अंदर बुराई है तो हमे शुरुआत भी हमी से ही करनी चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने अंदर के रावण को कैसे मारा जाए.

अपने अंदर के रावण को मारना खुंद इंसान के ही हाथ में है. जब भी अपने मन का स्वार्थ बढ़ने लगता है और उस स्वार्थ के रास्ते में अगर कोई भी रोडा बन रहा है तो उसके बारे में बुरा करना, बुरा सोचना और गलत और सही तरीका अपनाना यही हमे रावण बनाता है. अपने अंदर के रावण का हमें किस तरह से वध करना चाहिए इस बारे में जानकारी दे रहे हैं, एंस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी, इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में…

Dussehra 2018 Bollywood Celebrities Wishes Live Updates: अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, प्रभास, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, मौनी रॉय समेत इन बॉलीवुड स्टार्स ने फैन्स को दी दशहरे की शुभकामनाएं

Guru Mantra Navratri Special: नवरात्रि के अष्टमी पर मां दुर्गा को प्रसन्न करने वाला अचूक उपाय जानिए

Tags

Advertisement