Guru Mantra: दीवाली की सफाई का जब जिक्र होता है तो कई चीजें होती हैं, जो हमारे जहन में होती हैं लेकिन फिर भी कुछ-कुछ हम भूल जाते हैं. जिनका ध्यान बहुत ज्यादा जरूरी होता है, इसलिए आज घर के एक-एक कौने की बात की जा रही है और कौन-कौन सी ऐसी चीजें हैं जो लोगों के ध्यान से निकल जाती हैं. आज शो में इन्हीं विषयों पर बातचीत की जा रही है.
नई दिल्ली. दीवाली की सफाई का जब जिक्र होता है तो कई चीजें होती हैं, जो हमारे जहन में होती हैं लेकिन फिर भी कुछ-कुछ हम भूल जाते हैं. जिनका ध्यान बहुत ज्यादा जरूरी होता है, इसलिए आज घर के एक-एक कौने की बात की जा रही है और कौन-कौन सी ऐसी चीजें हैं जो लोगों के ध्यान से निकल जाती हैं लेकिन उन पर ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है किचन का. किचन का मतलब ही सुख-समृद्धि होता है.
किचन का खास तौर पर ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. इसके लिए सबसे बड़ी चीज है वास्तु. अगर आपने सिर्फ किचन ही किचन का वास्तु सेट कर लिया तो आप जिंदगी में कभी भी चोट नहीं खा सकते हैं. वास्तु के मुताबिक दक्षिण मुखी घर में सबसे ज्यादा परेशानी आती है वहीं पश्चिम दिशा में रसोई होने से सेहत खराब होगी.
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि घर के शुरुआती हिस्से में किचन बनवाएं और इसके साथ ही मेगनेट के आस-पास इलेक्टॉनिक सामान न हो इसका पूरा खयाल रखें. अगर आपको अपने घर को वास्तु के हिसाब से रखना है तो इसके नाम पर गैर-जरूरी तोड़फोड़ नहीं करें. बिना तोड़फोड़ किए आप वास्तु को सुधार सकते हैं.