Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस योग से कम पैसे में बन सकते हैं मालामाल

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस योग से कम पैसे में बन सकते हैं मालामाल

गुरू मंत्र में मां लक्ष्मी पर बात की जाएगी. जीवन में धनी हर इंसान बनना चाहता है. आपकी कुंडली में है अमीर बनने के योग, कम पढ़ा लिखा होना कब बन जाता है वरदान, कम पैसे में कैसे बन सकते हैं मालामाल,

Advertisement
guru mantra: know how to become rich from Graha Effect on kundali
  • April 4, 2018 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में मां लक्ष्मी पर बात की जाएगी. जीवन में धनी हर इंसान बनना चाहता है. हर इंसान अपने जीवन में पैसा कमाना चाहता है लेकिन हर किसी की कुंडली में पैसा कमाने का योग नही होता है. लेकिन योग बन जरूर सकते है. आपकी कुंडली में है अमीर बनने के योग, कम पढ़ा लिखा होना कब बन जाता है वरदान, कम पैसे में कैसे बन सकते हैं मालामाल, आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

इंसान के जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाई हो लेकिन इंसान के दो रिश्ते जो इंसान को हर कठिनाई को झलने में मदद करता है. पहला रिश्ता है मामा का अगर मामा के साथ आपके संबंध अच्छे हो. आप उनके दुख सुख में काम आते हो मामा आपके दुख सुख में काम आते हो. अगर मामा के साथ आपके संबंध अच्छे है तो भविष्य में आपके सुनहरे दिन आएंगे जरूर. अगर मामा के साथ बिगड़ गई मामा के साथ बोलचाल नहीं है तो आपके कितने भी सम्पनन है तो आगे चलकर परेशानि होना है. वहीं दूसरा रिश्ता चाचा का है. चाचा के साथ अच्छे संबंध भी आगे आपको अच्छे लाभ देगा. ये दोनों रिश्ते घर का सुख, मकान का सुख, पैसे का सुख होता है. इन दोनों रिश्तों को सभांलकर रखों आपको एक ना एकदिन धनवान जरूर बनेगा. आपके सभी सवालों का जवाब एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में देंगे.

गुरु मंत्र: जानिए ज्योतिर्लिंग, शक्तिपीठ के दर्शन क्यों करने चाहिए

गुरु मंत्र: इस तरह फंस जाते हैं आप अंधविश्वास में

गुरु मंत्र: जानिए अंधविश्वास के नाम पर हो रहे कारोबार को कैसे पहचानें

 

 

Tags

Advertisement