Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं का कुंडली से कनेक्शन और बचने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं का कुंडली से कनेक्शन और बचने के अचूक उपाय

Guru Mantra: आज इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र शो में एस्ट्रो गुरु जी डी वशिष्ठ जी जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में बात की जा रही हैं. इसके अलावा आज शो में जानेंगे कि हर घटना का हमारी कुंडली से क्या संबंध होता है

Advertisement
Know how to avoid accidental accidents in life
  • November 14, 2018 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मनुष्य के जीवन में हादसा या दुर्घटना कभी पूछ कर नहीं आती है. अक्सर कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि अचानक से कोई हादसा या दुर्घटना हो जाती है, जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती है कि हमारे जीवन में ये क्या हो रहा है. आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि क्या दुर्घटना का हमारी कुंडली से कोई कनेक्शन है और हमारे साथ ऐसा क्यों होता है. अगर किसी से भी यहां पूछा जाए कि उसे डर किस बात का है तो अधिकांश लोग कहेंगे कि हमें डर मौत का है.

इसके अलावा अगर हम दुर्घटना की बात करते हैं यानि एक्सीडेंट हो जाना या घर पर चोरी हो जाना. कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने घर के किसी खास सदस्य को खो देते हैं, ऐसा क्यों होता है और क्या कुंडली में देख कर बताया जा सकता है कि मौत हमारे जीवन में कब लिखी है. हमारे जीवन में जीतनी भी दुर्घटनाएं होती हैं वो सब हमारी कुंडली में निर्धारित होती हैं. कुंडलों में ग्रहों की चाल हमारे भाग्य का निर्धारण करती हैं और लाइफ में होने वाली हर छोटी से बड़ी दुर्घटना इन्हीं के चाल पर निर्धारित होती हैं. जब कोई ग्रह हमारी कुंडली के खराब घर में बैठ जाता है कि समझिए कुछ न कुछ बुरा होने वाला. आज इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी इस विषय पर बात कर रहे हैं…

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के अनुसार मंत्र, माला और जप का सही विधान

गुरु मंत्र: पूजा पाठ करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना आ सकती है बड़ी मुसीबत

Tags

Advertisement