Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए सुर्य ग्रह कैसे करेंगे जिंदगी में आपका कल्याण

गुरु मंत्र: जानिए सुर्य ग्रह कैसे करेंगे जिंदगी में आपका कल्याण

इंडिया न्यूज के खास शो गुरु मंत्र में जन्मकुंडली में सूर्य ग्रह के बारे में बात की जाएगी. सूर्य हमारे जीवन कौ कैसे प्रभावित करते हैं, सूर्य और मंगल का क्या कनेक्शन है, सूर्य से आपके परिवार को क्या लाभ हो सकता है

Advertisement
guru mantra: know the all about surya graha how surya effect on your kundali
  • May 28, 2018 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो गुरु मंत्र में आज सुर्य ग्रह और मंगल ग्रह पर बात की जाएगी. सूर्य हमारे जीवन कौ कैसे प्रभावित करते हैं, सूर्य और मंगल का क्या कनेक्शन है, सूर्य से आपके परिवार को क्या लाभ हो सकता है, क्या आप जानते हैं कि सूर्य का हमारी जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है? सर्य हमारी जन्मकुंडली में सबसे अहम है, सूर्य को जल चढ़ाने का ज्योतिषीय और वैज्ञानिक आधार आज इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी.

जन्मकुंडली का जो पहला घर है जिसे हम लग्न बोलते हैं उसका संबंध ही सूर्य के साथ है, इसीलिए इन्हें पहला घर दिया गया है, इसे लग्न इसीलिए बोला गया है क्योंकि अगर सूर्य अच्छा तो हमारा स्वास्थ बेहद उत्तम. हमारा दिल मजबूत. सूर्य को जल चढ़ाने का सही तरीका क्या है, ये भी आज आपको इस सो के माध्यम से जानने को मिलेगा. बता दें कि जिस भी व्यक्ति का सूर्य अच्छा हो उस इंसान की इम्युनिटी अच्छी होती है. ऐसे व्यक्ति को कभी भी बीमारी जल्दी नहीं पकड़ती है. सूर्य को धरती पर जीवन का कारक माना जाता है, अगर सूर्य नहीं होगा तो धरती पर दिन नहीं होगा, रात नहीं होगी. सूर्य न हो तो पशु-पक्षी व वनसपतियां न हो, उसी तरह अगर सूर्य न हो तो हमारा जीवन भी अंधकार में चला जाता है. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि आसमान में चमकने वाला सूरज आपकी जिंदगी पर कितना असर डाल रहा है. दरअसल जन्म कुंडली में सूर्य ग्रह का बेहद खास रोल होता है. सूर्य ग्रह के प्रभाव से हमारे जीवन में कई परिवर्तन होते हैं. अगर सूर्य से जुड़े आपके भी कोई सवाल है तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से बच्चों को नशे की लत लगाने वाले योग

फैमिली गुरु: काले घोड़े की नाल या समुद्री नाव की कील धारण करने से होगा ये लाभ

Tags

Advertisement