Advertisement

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से आपके घर का लकी नंबर क्या है

गुरू मंत्र में घर पर बात की जाएगी. घर की दिशा हमारे जीवन को काफी प्रभावित करते है. नए घर में परेशानियां क्यों बढ़ जाती हैं, अपना लकी और अनलकी घर जानिए, आपके घर का लकी नंबर क्या है, क्या आप अपने घर में परेशान रहते है,

Advertisement
guru mantra
  • April 5, 2018 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में घर पर बात की जाएगी. घर की दिशा हमारे जीवन को काफी प्रभावित करते है. नए घर में परेशानियां क्यों बढ़ जाती हैं, अपना लकी और अनलकी घर जानिए, आपके घर का लकी नंबर क्या है, क्या आप अपने घर में परेशान रहते है, आप न केवल सेहत बल्कि आर्थिका मामलों में कफी परेशान रहते है तो जानिए अचुक उपाय जिससे इन परेशानी से मिलेगी मुक्ति, आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

घर कई बार बहुत लकी होते है जिसके कारण घर में लक्ष्मी का प्रवाह बना रहता है. घर में कमाई होने के बाद नही होती है बरकत.जो लोग मेहनत करते है उनका घर 1 नबर रहते है. वह लोग जो अपनों को भी गलत होने पर या फिर दूसरो के साथ गलत व्यवहार करने बोले या डाटे. कि किसी नौकर या गरीब के साथ क्यो कर रहा है ऐसे इंसान को 1 नंबर घर में रहना चाहिए. 1 नंबर घर कैसे जैसे किसी का घर कान 1991 नंबर. 1+9=10, 1+9=10 इस तरह नंबर को सभी योग करने पर 1 नंबर बने तो यह घर बहुत ही लाभकारी होता है. ऐसे में मां लक्ष्मी सदा बनी रहती है. घर में सुख शांति कभी खतम नही होता है.  किसी भी इंसान के लिए घर का नंबर बहुत ही अहम में होता है. आपके सभी सवालों का जवाब एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में देंगे.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस योग से कम पैसे में बन सकते हैं मालामाल

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में ग्रह के किस योग से बच्चा होता है जिद्दी और शैतान

Tags

Advertisement