Guru Mantra: शरीर में खून की परेशानियों से बचने के ज्योतिषीय उपाय जानिए

Guru Mantra: गुरु मंत्र शो में आज आज खूब की बीमारी के बीमारियों से संबंदित विषयों पर भी बात की गई है. दिल की बीमारी दूर रखने वाले अचूक उपाय, घर में दिल की बीमारी से कौन बचाएगा, घर में दिल की बीमारी से कौन बचाएगा, शरीर में खून की परेशानियों से कैसे बचें.

Advertisement
Guru Mantra: शरीर में खून की परेशानियों से बचने के ज्योतिषीय उपाय जानिए

Aanchal Pandey

  • November 4, 2019 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. आजकल लोगों को दिल की बीमारी के साथ ही खून की कमी का दिक्कतें बहुत जल्द होने लगी है. इसका ग्रह से भी संबंध है लेकिन अगर आप अपने घर में कुछ उपाय करें तो इससे बचा जा सकता है. साथ ही आप इससे बच्चों को भी बचा सकते हैं. वास्तु का भी दिल भी की बीमारी से संबंध है. साथ ही आपको आज बताएंगे कि हेल्दी हार्ट के लिए क्या खाएं और क्या खाने से बचें.

रोग होने से पहले हम सावधानियां रख सकते हैं. हम रत्न धारण द्वारा भी अनेक रोगों से मुक्ति पा सकते हैं. विभिन्न लग्नों के संदर्भ में किस लग्र वाले को कौन-सा रोग होने की संभावना हो सकती है और उन्हें कौन-सा रत्न धारण करना चाहिए, इसका विवरण नीचे दिया जा रहा है.

आज खूब की बीमारी के बीमारियों से संबंदित विषयों पर भी बात की गई है. दिल की बीमारी दूर रखने वाले अचूक उपाय, घर में दिल की बीमारी से कौन बचाएगा, घर में दिल की बीमारी से कौन बचाएगा, शरीर में खून की परेशानियों से कैसे बचें, हार्ट अटैक से बचाने वाले कुंडली के ग्रह आदि सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Guru Mantra: राशि के अनुसार चुनिए गाड़ी का नंबर चमकेगी

Guru Mantra: कुंडली के किस दोष के कारण बच्चों को आता है गुस्सा

Tags

Advertisement