शो गुरू मंत्र में तीर्थ यात्रा पर बात की जाएगी. मनोकामना की पूर्ति के लिए हम लोग भगवान के दर पर जाते है. इसी क्रम में कई लोग तीर्थ यात्रा करते है. क्या तीर्थ यात्रा का फल सभी को मिल पाता है. ज्योतिर्लिंग, शक्तिपीठ के दर्शन क्यों करने चाहिए
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में तीर्थ यात्रा पर बात की जाएगी. मनोकामना की पूर्ति के लिए हम लोग भगवान के दर पर जाते है. इसी क्रम में कई लोग तीर्थ यात्रा करते है. क्या तीर्थ यात्रा का फल सभी को मिल पाता है. शरीर को कष्ट देकर भगवान के दर पर पहुंचने वाले लोगों की भगवान सुनते भी या नही. तीर्थ यात्रा का क्या फल मिलता है, ज्योतिर्लिंग, शक्तिपीठ के दर्शन क्यों करने चाहिए, अमर नाथ यात्रा का क्या फल मिलता है, शारीरिक कष्ट के साथ भगवान के दर्शन क्यो, आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
अगर आपको धन चाहिए तो मां लक्ष्मी की पूजा करें. शांति चाहिए तो बोले नाथ की पूजा करों. एक इंसान बोले नाथ की पूजा करता है वहीं उसका दूसरा रिश्तेदार विष्णु भगवान की पूजा करता है. पहले के समय में एक ही मंदिर हुआ करते थे लेकिन आजकल सभी भगवान के मंदिर है. पहले लोग तीर्थ यात्रा किसी खास मकसद के लिए किया जाता था. लेकिन आज यह आस्था बन गई है. आपको भगवान को रिश्वत नही देनी है बस झोली फैलाकर मांगना है. आज कल समाज में बहुत से अफवाह फैलाई जाती है. भगवान अपने सभी बच्चों का भला करता है. उसके लिए किसी रिश्वत की कोई जरूरत नही होता है. तीर्थ का लाभ भगवान आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होती है. आपके सभी सवालों का जवाब एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में देंगे.
गुरु मंत्र: इस तरह फंस जाते हैं आप अंधविश्वास में
गुरु मंत्र: जानिए कोर्ट कचहरी के चक्कर से छुटकारा दिलाने वाले उपाय