Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इन चाल की वजह से पति पत्नी के बीच होते हैं झगड़े

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इन चाल की वजह से पति पत्नी के बीच होते हैं झगड़े

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज शादीशुदा रिश्तों पर बात की गई है. शो में बताया गया है कि आखिरर पति पत्नी के बीच तलाक का कुंडली से क्या खास संबंध है और आखिर कुंडली के कौन से ग्रह रिश्तों में तलाक करवाते हैं.

Advertisement
Know about the reasons for the marital conflict
  • January 18, 2019 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आजकल के इस समय में लोगों के पास अपने जीवनसाथी तक के लिए कोई समय नहीं है, जिसकी वजह से पति-पत्नी में झगड़े होते हैं. रिश्तों में खटास आ जाती हैं, पति-पत्नी दोनों आपस में खफा रहने लगते हैं. हसबैंड वाइफ में दूरियां आने लगती हैं. आज गुरु मंत्र शो में इन्ही विषयों पर चर्चा की जाएगी. जन्म कुंडली के अंदर बहुत सारे हिस्से ऐसे हैं जिसके अंदर छोटी-छोटी तो बहुत सारी दिक्कतें और बड़ी दिक्कतें भी होती हैं. कुंडली के अंदर 12वें घर के अंदर कोई भी बैठ गए और उनके साथ राहु भी बैठ गए तो पति पत्नी के आपसी हालात कभी भी अच्छे नहीं रहते हैं.

इन ग्रहों के साथ चंद्रमा भी 12वें घर में बैठ जाए चाहे वो पति हो या पत्नी वो घर में बात – बात पर क्लैश करना शुरू कर देते हैं. यह किसी को पता नहीं चलता कि कुंडली के अंदर कब कौन से ग्रह कौन से घर में बैठ जाए. वहीं बच्चों की बात करें तो जो बच्चे संस्कारों मे नहीं रहता और पारिवारिक भावना उनको घर से नहीं मिल पाई तो डवॉर्स केस हो ही जाते हैं.शादी में गुण मिलान क्यों देखा जाता था, गुण मिलान करने का सही तरीका क्या है, बिछुआ, बिंदी और सिंदूर से कैसे बढ़ेगा प्यार, गृहस्थ जीवन को सुखी बनाने के लिए क्या करें ….

गुरु मंंत्र: जानिए प्रॉपर्टी विवाद से छुटकारा दिलाने वाले अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कर्ज से छुटकारा पाने के अचूक एस्ट्रो उपाय

Tags

Advertisement