Advertisement

गुरु मंत्र: जानिए केतु की कौन सी चाल बदलेगी आपकी जिंदगी

गुरू मंत्र में केतु ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर बात की जाएगी. राहु और केतु ऐसे दो ग्रह है जो सबको डरा देते है. केतु कुंडली के कौन से घर में शुभ प्रभाव देता है, मानव जीवन पर केतु का प्रभाव और उपाय, केतु की कौन सी चाल बदलेगी आपकी जिंदगी

Advertisement
Ketu Planet change your fate, know Ketu Planet on Kundali
  • March 28, 2018 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में केतु ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर बात की जाएगी. राहु और केतु ऐसे दो ग्रह है जो सबको डरा देते है. केतु कुंडली के कौन से घर में शुभ प्रभाव देता है, मानव जीवन पर केतु का प्रभाव और उपाय, केतु की कौन सी चाल बदलेगी आपकी जिंदगी, आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

जन्मकुंडली पर केतु ग्रह का काफी प्रभाव पड़ता है. केतु ग्रह की चाल व्यक्ति को इंसान और हैवान बनता है. हमारे विचारों के आधार का नाम केतु है. इंसान मे वफादारी का गुण केतु की ही देन है. माता पिता को भगवान मानने का गुण केतु की ही देन है. पिता को भला बुरा बोलना, भाई बहन से लड़ना खराब केतु के लक्षण है. किसी इंसान में दूसरो को माफ करने का गुण केतु देता है जो कि शुभ होता है. जन्मकुंडली में खराब केतु के योग इंसान अपने आपको ही अपने कर्मो से नुकसान पहुचाते है. अपने ही कामों से अपने लिए काटे बो लेते है.

जो लोग पॉपर्टी का काम करता है उनका केतु अगर अच्छा होता है तो वह अपने काम में बहुत तरक्की करते है. वह अपने काम को अपनी मेहनत से काफी आगे बढ़ाते है. अगर इंसान पूजा पाठ करें और केतु अच्छा हो तो इंसान को पूजा पाठ से ही जीवन यापन होता है. अगर इंसान चलाकी के साथ काम करे साथ ही इंसान अगर घर में कुत्ता पाले तो यह इंसान जीवन में बहुत तरक्की करता है.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में बृहस्पति के किस योग से बर्बाद हो सकती है आपकी जिंदगी

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस दोष के कारण इलाज कराने के बाद भी नहीं भागती है बीमारी

Tags

Advertisement