गुरु मंत्र: अगर आपको भी आता है बुरा सपना तो इस डर से मुक्ति पाने के अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज एंस्ट्रो साइंटिस्ट जी डी वशिष्ठ जी बुरे सपनों के बारे में बात कर रहे हैं. शो में बताया गया है कि हमें अच्छे सपने और बुरे सपने कब आते हैं. ऐसी बातें जिनके बारे में हम हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं वह अधिकतर हमें सपने में भी दिखाई देती हैं.

Advertisement
गुरु मंत्र: अगर आपको भी आता है बुरा सपना तो इस डर से मुक्ति पाने के अचूक उपाय जानिए

Aanchal Pandey

  • June 9, 2019 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सपना हर किसी को आता है, लेकिन बहुत सी बार ऐसा होता कि जब सपना अच्छा होता है तो हम सोचते हैं कि काश ये सपना हकीकत में तब्दील हो जाए और ये सपना बुरा होता है तो हम ये आशा करते हैं कि काश ये सपना कभी भी सच न हो. पऱ क्या इन सपनों का कोई मतलब होता है, क्या ये सपने किसी ओर इशारा कर रहे होते हैं आज शो में इसी विषय पर बात की जाएगी. इसके साथ ही सभी राशियों के आज के दिन का हाल भी जानेंगे…

हम सोते वक्त सपने में अधिकतर ऐसी चीजें या घटनाएं देखते हैं जिनके बारे में हमारा दिमाग हमेशा सोचता है. ऐसी बातें जिनके बारे में हम हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं वह अधिकतर हमें सपने में भी दिखाई देती हैं. लेकिन कई बार हमारे सपने में हम ऐसी घटनाएं भी देखते हैं जिनके बारे में हम कभी सोचते भी नहीं हैं या ऐसी बातें जिनका कहीं से कहीं तक हमसे कोई संबंध नहीं होता है.

हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, लेकिन हमें सपनों का मतलब पता नहीं होता है. हर सपना हमें कोई न कोई संकेत जरूर देता है. हर सपना कोई न कोई संदेश जरूर देता है.

गुरु मंत्र: ये हैं धनवान बनने के अचूक एस्ट्रो उपाय

गुरु मंत्र: घर में बचत न हो पाने की समस्या से छुटकारा पाने के अचूक उपाय जानिए

 

 

Tags

Advertisement