Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार भगवान गणेश को खुश करने के ये हैं अचूक उपाय, दूर होगी सारी परेशानियां

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार भगवान गणेश को खुश करने के ये हैं अचूक उपाय, दूर होगी सारी परेशानियां

आज इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज इस बारे में बात की जाएगी कि भगवान गणेश की किस तरह पूजा की जाए ताकि बप्पा प्रसन्न हो. इसके अलावा कुंडली के अनुसार वो कौन से अचूक उपाय हैं जो भगवान गणेश को जल्द प्रसन्न कर सकते हैं. 

Advertisement
How to Worship Ganesha
  • September 24, 2018 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ऐसा कहा जाता है कि कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान गणपति की पूजा करना उनकी आराधना करना बेहद जरूरी है. भगवान गणपति को विघ्नहर्ती भी कहा जाता है. यानी कि हमारी जिंदगी की सभी परेशानियां सभी कठिनाइयों को वो हर लेते हैं. आज शो में इसी बारे में बात की जाएगी कि भगवान गणेश की किस तरह पूजा की जाए ताकि बप्पा प्रसन्न हो. इसके अलावा कुंडली के अनुसार वो कौन से अचूक उपाय हैं जो भगवान गणेश को जल्द प्रसन्न कर सकते हैं. 

गणेश जी को प्रथम पूजनीय जब बनाया गया उसके बारे में तो सब लोग देख ही चुके होंगे. इसमें दोनों भाई कार्तिके भगवान और गणेश जी दोनों में होड़ लग गई थी कि बड़ा कौन है. इसमें शर्त रखी गई कि जो ब्रह्मांड का पूरा चक्कर लगाकर पहले आएगा वो ही बड़ा होगा. ऐसे में गणेश जी मूषक की सवारी करने वाले और कार्तिक जी मयूर की. तो ऐसे में कार्तिक जी ने सोचा कि अब ये तो शर्त में ही जीतूंगा और चल दिए ब्रह्माण की परिक्रमा करने.

वहीं श्रीगणेश जी ने क्या किया उन्हें अपनी ताकत का पता था कि मैं नहीं बराबरी कर सकता कार्तिक जी का. तो उन्होंने अपना दिमाग लगाया जिसके अंदर उन्होंने अपनी कमजोरी को भी छुपाते हुए और ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए वहां बैठे हुए अपने माता-पिता यानि भगवान शंकर और माता पार्वती का चक्कर लगाते हुए कह दिया कि मेरा तो यही सारा संसार है, मैने तो अपना चक्कर पूरा कर लिया.

गुरु मंत्र: पूजा-पाठ के ये अचूक उपाय करेंगे मां लक्ष्मी खुश, आप बनेंगे धनवान

गुरु मंत्र: अचानक होने वाली दुर्घटनाओं का आपकी कुंडली से है खास कनेक्शन, जानिए बचने के अचूक उपाय

 

Tags

Advertisement