नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में बुध ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर बात की जाएगी. बुध ग्रह का बुद्धि से क्या कनेक्शन होता है ? सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले बुध के उपाय, कुंडली में बुध की महादशा के प्रभाव और उपाय, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
कुंडली में बुध की महादशा के लक्षण और उपाय
जिस जन्मकुंडली में बुध खराब दशा में हो तो उसकी बुधि अव्वल दर्जे का नही होता है. इस व्यव्स्था में इंसान खराब काम करता चला जाता है. जो लोग बचपन में बहुत होशियार होते है और बड़े होने के साथ उनकी होशियारी कम हो जाती है तो इसका अर्थ है कि उस इंसान का बुध ग्रह खराब दशा में चल रहा है. जब मंगल और बुध किसी भी घर में हो तो उस स्थिती में इंसान के काम बहुत अच्छे होते या फिर वह इंसान जॉब ना मिल पाने के कारण डिप्रेशन में रहता है. जब बुध अकेला हो घर में शुभ घर में तो इंसान टॉप का व्यापारी बनता है. हर किसी के साथ मिलनसार होता है. ऐसा व्यक्ति शक्ल से सुंदर ना दिखे पर दिमाग और दिल से बहुत ही सुंदर व्यक्ति होता है. ऐसा व्यक्ति बहुत ही अधिक समृद्धि अर्जित करता है साथ ही समाज में नाम कमाता है. जिनका बुध अच्छा होता है वह व्यक्ति मीठा बोलकर अपने काम निकलवाने अच्छे से जनता है. अच्छे बुध वाले पतले नही रह पाते है वह थोड़े मोटे हो जाते है लेकिन वह दिमाग से बहुत ही होशियार होते है. अगर बुध खराब हो तो जितनी भी तरह की बीमारी होती है वह सब व्यक्ति हो जाती है. जिन लोगों को अल्सर, गैस की बीमारी, और नसे खराब होने लगती है उन लोगो का बुध खराब होता है. अकेला बुध जब किसी अच्छे ग्रह के साथ होता है तो सब कुछ बुरा होता है वही बुरे ग्रह के साथ हो तो सब कुछ खराब होने लगता है. बुध ही ऐसा ग्रह जो इंसान को सुंदरता और दिमाग देता है.
उपाय
तांबा की थाली में देसी खांड से भर कर उसमे देशी घी से भर कर 12 कपूर की टिकी रख. थाली को बहते जल में जल प्रवाह करना और थाली को वहा की मट्टी से साफ कर ले थाली में चिकनाई नही रखनी चाहिए. उस थाली में खाना खाने से समस्याए कम होने लगती है.
बुध की महादशा 17 की होती है. अच्छा बुध व्यक्ति को जीवन में बहुत ही सफलता दिलाता है. वहीं बुरी बुध व्यक्ति के अच्छे दिने को बुरे दिन में बदल देता है.
ये भी पढ़े
गुरु मंत्र: पारिवारिक रिश्तों में कलह के लक्षण और इन्हें खत्म करने के वास्तु उपाय
गुरु मंत्र: दुर्घटना से बचाने वाले ये हैं ज्योतिषीय उपाय
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…