इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज पूजा-पाठ व अन्य तौर तरीके पर चर्चा हुई. इस शो में बताया जाएगा कि कैसे सही मायने में पूजा की जाती है. सही विधि विधान से पूजा करने से मनचाहा फल की प्राप्ति होती है.
नई दिल्ली: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज पूजा पाठ पर बात की गई. हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का खास महत्व होता है. हर हिंदू परिवार में सुबह उठकर स्नान के पश्चात पूजा पाठ करने की शिक्षा दी जाती है. पूजा-पाठ करने से घर की नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है और घर में सुख-समृद्धि आती हैं. हालांकि बहुत कम ही लोग ध्यान देते हैं कि पूजा पाठ के कुछ विधि विधान भी शास्त्रों में दिए गए हैं जिसे लोग ध्यान नहीं देते.
हर देवी देवता की पूजा करने के अलग अलग नियम कायदे होते हैं. जैसे अगर आप भगवान हनुमान जी की पूजा करते हैं तो इसके लिए हर मंगलवार को पूजा करनी चाहिए, इस दिन लाल रंग का जोड़ा पहनना चाहिए. साथ ही व्रत करने के लिए भोजन करने का निश्चित समय होता है उसे फॉलो करना होता है. जब भी व्रत करने का निश्चय करें तो निर्णय लें कि कितने व्रत करने हैं. जिस दिन व्रत हो उस दिन झूठ, ईर्ष्या व बुराई जैसी बुरी आदातों से दूर रहें.
हिंदू रीति रिवाजों में व्रत करना कोई सरल काम नहीं होता. कोई भी व्रत करें लेकिन नियम व विधि विधान को फॉलो करें. मनोकामना पूरा न होने पर अक्सर लोग ईश्वर पर दोष देते हैं लेकिन वह भूल जाते हैं कि उन्होंने व्रत तो किए लेकिन बिना किसी नियम कायदे कें. पूजा पाठ से अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी पूजा सफल हो तो इसके लिए पूरा विधि विधान से ही पूजा करें.
गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रह दोष की वजह से भी आता है मोटापा, जानिए लक्षण
गुरु मंत्रः इस वजह से नहीं बनती सास-ननद में, करें ये उपाय तो आएगी रिश्तों में मिठास