Guru Mantra: ग्रहों का आपके जीवन से खास संबंध होता है. आज शो में ऐसे ही एक ग्रह की बात कर रहे हैं. यह ग्रह है गुरु यानि बृहस्पति ग्रह. बृहस्पति अगर कमजोर हो तो तमाम मुश्किलें जीना दुभर कर देती हैं, बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं, किसी काम में यश नहीं मिलता, पैसे की तंगी बनी रहती है. शो में गुरु ग्रह के वो उपाय बताए जा रहे हैं, जिनसे आप जीवन में तरक्की पा सकते हैं.
नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में घूम रहे ग्रह का जीवन कनेक्शन होता है. इन ग्रहों का आपके जीवन से खास संबंध होता है. आज शो में ऐसे ही एक ग्रह की बात कर रहे हैं. यह ग्रह है गुरु यानि बृहस्पति ग्रह. माना जाता है कि गुरु ग्रह ज्ञान और धन का प्रतीक है. कुंडली में अगर बृहस्पति मजबूत हो तो सफलता आपके कदम चूमती है, लेकिन यही बृहस्पति अगर कमजोर हो तो तमाम मुश्किलें जीना दुभर कर देती हैं, बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं, किसी काम में यश नहीं मिलता, पैसे की तंगी बनी रहती है और सेहत पर इसका साफ असर पड़ता है. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि अगर आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है तो उन्हें मजबूत कैसे किया जाए और कैसे घर में खुशहाली लाएं.
इसके अलावा नौकरी-कारोबार में तरक्की दिलाने वाले उपाय, बृहस्पति के व्रत से कैसे दूर होगा मोटापा, खराब बृहस्पति को ठीक करने के ज्योतिषीय उपाय क्या हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुरु ग्रह का आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ता है, कुंडली में बृहस्पति कैसे दिलाएगा आपको तरक्की, कुंडली में गुरु ग्रह के लक्षणों को ठीक करने वाले उपाय, जीवन को प्रभावित करने वाले गुरु को कैसे पहचानेंगे आप और कहीं गृहस्थी में परेशानियों की वजह बृहस्पति तो नहीं. आपके इन सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी…
गुरु मंत्र: शुक्रवार इन खास तरीकों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
गुरु मंत्र: कुंडली में शुक्र की ये चाल दिलाएगी तंगी से छुटकारा