Guru Mantra: आज गुरु मंत्र शो बुरे सपनों पर बात की जा रही है. हम सोते वक्त सपने में अधिकतर ऐसी चीजें या घटनाएं देखते हैं जिनके बारे में हमारा दिमाग हमेशा सोचता है. ऐसी बातें जिनके बारे में हम हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं वह अधिकतर हमें सपने में भी दिखाई देती हैं.
नई दिल्ली. अधिकांश लोगों को रात को बुरे सपने आते हैं, जिसके कारण वो बेहद परेशान रहते हैं. ये बुरे सपने उन्हें हमेशा आते रहते हैं और वो इंसान ये भी सोचता है कि जो बुरा सपना उसे आया है वो जीवन में कभी सच न हो. सपना हम सभी को आता है, लेकिन बहुत सी बार ऐसा होता कि जब सपना अच्छा होता है तो हम सोचते हैं कि काश ये सपना हकीकत में तब्दील हो जाए. लेकिम क्या इन सपनों का कोई मतलब होता है, क्या ये सपने किसी ओर इशारा कर रहे होते हैं आज शो में इसी विषय पर बात की जाएगी. इसके साथ ही सभी राशियों के आज के दिन का हाल भी जानेंगे…
हम सोते वक्त सपने में अधिकतर ऐसी चीजें या घटनाएं देखते हैं जिनके बारे में हमारा दिमाग हमेशा सोचता है. ऐसी बातें जिनके बारे में हम हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं वह अधिकतर हमें सपने में भी दिखाई देती हैं. लेकिन कई बार हमारे सपने में हम ऐसी घटनाएं भी देखते हैं जिनके बारे में हम कभी सोचते भी नहीं हैं या ऐसी बातें जिनका कहीं से कहीं तक हमसे कोई संबंध नहीं होता है. हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, लेकिन हमें सपनों का मतलब पता नहीं होता है. हर सपना हमें कोई न कोई संकेत जरूर देता है. हर सपना कोई न कोई संदेश जरूर देता है.
गुरु मंत्र: जानिए बच्चों को गलत संगति से बचाने वाले अचूक ज्योतिषीय उपाय
गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से बुरे दोषों को दूर करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय