Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: घर में बचत न हो पाने की समस्या से छुटकारा पाने के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: घर में बचत न हो पाने की समस्या से छुटकारा पाने के अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra: इंडिया न्यूज चैनल के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र शो आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी घर में बचत न हो पाने की समस्या से छुटकारा दिलाने के उपाय बता रहे हैं. शो में आज बचत के विषय पर बात की जा रही है कि आखिरकार ऐसा क्यों होता है और आप कैसे अपनी सैलरी में बचत कर सकते हैं. इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि बचत का आपकी कुंडली से क्या खास कनेक्शन है.

Advertisement
Find out the best way to get rid of the problem of not saving at home
  • June 7, 2019 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिन पर दिन बड़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. जिसकी वजह से पैसों की किल्लत अब हर आम आदमी को परेशान करती है. इसी के साथ ही बचत न हो पाना आज कल हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. कहते हैं आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया यानि अगर सैलरी 50 हजार है तो खर्चे 60 हजार के हैं. आप भी अक्सर सोचते होंगे कि पैसा आखिर बचता क्यों नहीं है. आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जा रही है कि आखिरकार ऐसा क्यों होता है और आप कैसे अपनी सैलरी में बचत कर सकते हैं. इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि बचत का आपकी कुंडली से क्या खास कनेक्शन है.

पैसा न बचने के पीछे एक दो नहीं बल्कि कई हालात जिम्मेदार होते हैं. अगर लाभ स्थान पर राहू है तो लाभ खराब हो जाता है. अगर तीसरा घर बहुत ज्यादा एक्टिव हो जाता है तो भी लाभ खराब हो जाता है.चंद्रमा के साथ जब भी पापी ग्रहों का साथ आता है तो कई बुरा प्रभाव पड़ता है. शनि और चंद्र के मेल से पैसों की बहुत ही ज्यादा दिक्कत आती है. इसके अलावा क्यों नहीं हो पाती है बचत, क्या खर्च हो जाता है सारा पैसा, लक्ष्मी कहीं आपसे रूठी तो नहीं हैं. आपकी सैलरी हमेशा हम क्यों पड़ जाती है इनसे जुड़ी सभी विषयों के बारे में जानकारी दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी….

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से बुरे दोषों को दूर करने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए मनुष्य के कर्मों का कुंडली से क्या है संबंध

Tags

Advertisement