Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: नौकरी और कारोबार को शनि के श्रॉप से बचाने के अचूक ज्योतिषिय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: नौकरी और कारोबार को शनि के श्रॉप से बचाने के अचूक ज्योतिषिय उपाय जानिए

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र शो में आज शनि के शुभ-अशुभ प्रभाव के बारे में बात की गई है. इसके अलावा नौकरी-व्यापार और कारोबार पर शनि का प्रभाव, रिश्ते बचाने वाले शनि के खास उपाय भी बताया गया है.

Advertisement
Find accurate astrological measures to save Job and business from the evil effects of Shani
  • February 11, 2019 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शनि को न्याय का देवता कहा जाता है, इसके बावजूद शनि देव का नाम लेते ही सभी घबरा जाते हैं. कोई नहीं चाहता कि शनि का प्रकोप उस पर पड़े या फिर शनि की टेढी नजर उस पर हो, यही वजह है कि कई लोग हर शनिवार को पीपल के पेड़ पर या फिर शनि देवता पर सूरज निकलने से पहले तेल और काला तिल चढ़ाते हैं. ऐसा करने से शनि देव खुश रहते हैं. शनि का श्राप अगर किसी पर लग जाता है तो उसकी जिंदगी तबाह कर देता है. आज शो में शनि के शुभ-अशुभ प्रभाव के बारे में बात की गई है. इसके अलावा नौकरी-व्यापार और कारोबार पर शनि का प्रभाव, रिश्ते बचाने वाले शनि के खास उपाय भी बताया गया है.

 शनि के श्राप के योग का जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है. गुरुजी बताते हैं कि जन्मकुंडली के अंदर जब भी शनि का प्रभाव सूर्य, चंद्र, मंगल, बृहस्पति पर पड़ता है यानि की शुभ ग्रहों पर तो इंसान बुराईयों की तरफ जल्दी झुकता है. जैसे ही इसका प्रभाव दूसरे ग्रहों पर शुरू होता है तो इंसान का Self Confidence कमजोर होने लगता है और फिर वह दूसरे के द्वारा किए गए कार्य से जल्दी प्रभावित हो जाता है. अगर आपके भी शनि ग्रह से जुड़े सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: घर को बुरी नजर से बचाने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: कुंडली में देखिए होनी वाली दुर्घटनाओं के लक्षण

Tags

Advertisement