Advertisement

गुरु मंत्र: राहु की महादशा को शांत करने वाले महाउपाय

इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में राहु विषय पर बात होगी. गुरुजी राहु से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बतायेंगे. जैसे राहु की कौन सी चाल बदलेगी आपकी जिंदगी, राजनीति और कूटनीति से आपके क्या संबंध और राहु की महादशा को शांत करने वाले उपायों के बारे में बात की जाएगी. इन सभी प्रश्नों के जवाब देंगे इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठजी.

Advertisement
remedies for rahu dasha
  • January 17, 2018 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. जन्मकुंडली में राहु ग्रह का काफी अहम महत्व होता है. राहु ऐसा ग्रह है जिसका सीधा संबंध राजनीति, कूटनीति और भविष्य से होता है. अगर जन्मकुंडली के पहले घर में अच्छे होकर कर बैठ जाए तो ये इंसान को अफसर बनाता है वहीं अगर से इंसान की कुंडली के पहले घर का राहु बुरा हो तो ये इंसान के शरीर और सोच को दुर्लब बना देता है. वहीं दूसरे घर का राहु खराब हो तो पैसे में बरकत नहीं होती. इसी तरह अगर तीसरे घर का राहु अच्छे होकर बैठ जाए तो व्यक्ति को मददगार बनाता है अगर तीसरे घर का राहु खराब हो तो व्यक्ति को बीमार कर देता है. इसी तरह हर घर में राहु की स्थिति भिन्न होती है

इंडिया न्यूज के शो में राहु जैसे शक्तिशाली और प्रभावशाली ग्रह राहु के विषय में बात की जाएगी. साथ ही गुरुजी राहु से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बतायेंगे. जैसे राहु की कौन सी चाल बदलेगी आपकी जिंदगी, राजनीति और कूटनीति से आपके क्या संबंध और राहु की महादशा को शांत करने वाले उपायों के बारे में बात की जाएगी. दरअसल बहुत लोगों की कुंडली में राहु की महादशा ठीक नहीं होती जिसकी वजह से सिर्फ बुरा बुरा ही होता है. अगर आप इस समस्या से उभरना चाहते हैं तो इसके लिये आपको कई उपाये करने होंगे. अगर आप भी राहु से जुड़े किसी भी विषय पर सवाल पूछना चाहते हैं तो आपके प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं इडिंया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी.

गुरु मंत्र: राहु आपको कैसे देगा शुभ फल और राहु को शांत करने वाले अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए मोटापे और कमजोरी का हमारी कुंडली से क्या संबंध है?

Tags

Advertisement