Guru Mantra: गुरु मंत्र शो में आज बच्चों के बारे में चर्चा की जाएगी, अगर आपके बच्चों को भी बहुत गुस्सा आता है तो आज का ये शो खास आप लोगों के लिए है.ब च्चों की याददाश्त बढ़ाने वाले रामबाण उपाय क्या है इन पर भी चर्चा की जाएगी.
नई दिल्ली. हर मां बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा हमेशा खुश रहे उसे कभी किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. आज गुरु मंत्र शो में बच्चों के गुस्से के बारे में बात की जा रही है. शो में बताया जा रहा है कि आखिर उनमें गुस्सा क्यों आता है. बच्चों की कुंडली में उनका पांचवां घर उनकी लिखाई-पढ़ाई, स्वभाव, माता-पिता के साथ संबंधों के लिए होता है.
जब इसमें आकर कोई पापी ग्रह बैठ जाए तो ऐसे में बच्चों के स्वभाव में एकदम चिड़चिड़ापन आ जाता है. उनका चिड़चिड़ापन इतना बढ़ जाता है कि उसको कुछ भी समझ नहीं आता और हर छोटी सी छोटी बातें उसे चुबने लगती हैं. माने अगर वो पानी मांगता है और उसे पानी नहीं दिया तो चिल्लाएगा, गुस्सा करेगा.
इतना ही नहीं अगर कोई छोटा सा मजाक भी कर देगा तो उसे लगता है उसके खिलाफ कोई बहुत बड़ी बात ही हो गई है. बच्चों को अगर समझाने की कोशिश करो तो उसे लगता है उसकी बेईज्जती हो गई. कुल मिलाकर ये एक ऐसा योग बन जाता है जिसके बाद बच्चे को कुछ भी समझ नहीं आता है और अपनी ही मानसिकता में बिल्कुल अगल तरह से उलझा हुआ रहता है. इस दौरान वो अपने अच्छे-बुरे के लिए भी नहीं सोच सकता.
Guru Mantra: दिवाली पर ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, पूरी होगी सभी मनोकामनाएं
गुरु मंत्र: जानिए वास्तु के अनुसार कैसे करें दीवाली की सफाई