Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: ग्रहों की इन चाल की वजह से आती है कोर्ट कचहरी की दिक्कतें

गुरु मंत्र: ग्रहों की इन चाल की वजह से आती है कोर्ट कचहरी की दिक्कतें

Guru Mantra: अक्सर लोगों की जिंदगी में कोर्ट कचहरी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं लेती. कोर्ट कचहरी में सालों साल लग जाते हैं लेकिन हल नहीं निकलता ऐसे में गुरु मंत्र शो में आज इसी विषय पर बात गई.

Advertisement
due to these movements of the planets, the trouble comes from the court
  • February 3, 2019 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हर इंसान कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचना चाहते हैं तो वहीं कुछ लोग कोर्ट में सालों से चल रहे केसों की वजह से परेशान होते हैं. इस तरह की समस्याओं से कैसे छुटकारा पाया जाए इस पर गुरु विशिष्ठजी बताएंगे. दरअसल कुछ लोगों की कुंडली में ऐसे योग होते हैं जिसकी वजह से उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

जन्मुकंडली में जितने भी ग्रह है वो सभी बुध के दायरे में हैं. बुध एक ऐसा ग्रह हैं जो कुंडली में जब मर्जी पलट जाता है और इंसान की जिंदगी में परेशानी खड़ी हो जाती है. बुध ग्रह की वजह से ही कोर्ट कचहरी की परेशानी खड़ी होती हैं. जब भी कुंडली में शनि और राहु के बीच आपस में मेल हो जाए या शनि देव की दृष्टि राहु पर पड़ती है तब कोर्ट कचहरी जैसी दिक्कत उत्पन्न होती है. शनि की कई दृष्टि होती हैं. ऐसे में शनि के दृष्टि जब तीसरे, 7वें, 8वें और 10वें घर में होता है तब कोर्ट कचहरी का योग होता है. इसके अलावा शनि व राहु का मेल और बुध की स्थिति खराब हो तो इंसान को जिंदगी भर तक कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में खराब शनि को ठीक करने वाले अचूक ज्योतिषीय उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के कौन से योग हैं नौकरी के शुभ

 

Tags

Advertisement