Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: भूलकर भी पूजा पाठ में न करें ये गलतियां वरना होगा बड़ा अपशकुन

गुरु मंत्र: भूलकर भी पूजा पाठ में न करें ये गलतियां वरना होगा बड़ा अपशकुन

Guru Mantra: गुरु मंत्र शो में पूजा विधि, पूजा सामाग्री और पूजा के महत्व से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. जैसे आपकी पूजा क्यों नहीं हो रही सफल, कुंडली से जानिए आपको किसी पूजा करनी, पूजा-पाठ से कैसे मिलेगी सुख समृद्धि, किसे पूजा-पाठ से मिलते हैं अशुभ फल आदि.

Advertisement
Do not do these mistakes during worship
  • December 28, 2018 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में पूजा-पाठ के विषय पर बात की जाएगी. पूजा-पाठ एक महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि पूजा तो हर कोई करता है लेकिन मुरादें सबकी पूरी नहीं हो पाती. जिसकी वजह से लोगों को लगता है कि ईश्वर उनकी सुन नहीं रहा. हिंदू धर्म में पूजा-अर्चना का खास महत्व होता है. पूजा को करने के कई नियम कायदें होते हैं. जिन्हें लोग समझे बिना ही पूजा करने लगते हैं इसीलिए कुछ लोगों की मनोकामनाएं पूरी नहीं हो पाती.

दरअसल पूजा और कुंडली का गहरा संबंध होता है. हर व्यक्ति को अपने ग्रहों की चाल और कुंडली के अनुसार ही पूजा करनी चाहिए. पूजा हम अपने घर की सुख-शांति, अपने संस्कारों को बनाए रखने के लिए और अपनी सुखों की प्राप्ति के लिए करते हैं. भजन और कीर्तन करके हम खुद को शांति पंहुचाते हैं. इसीलिए पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. पूजा हर देवी देवता और इच्छा के अनुसार की जाती है. हर पूजा में अलग अलग व्रत व पूजा विधि होती है. गुरु मंत्र शो में पूजा विधि, पूजा सामाग्री और पूजा के महत्व से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. जैसे आपकी पूजा क्यों नहीं हो रही सफल, कुंडली से जानिए आपको किसी पूजा करनी, पूजा-पाठ से कैसे मिलेगी सुख समृद्धि, किसे पूजा-पाठ से मिलते हैं अशुभ फल आदि. 

गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए ये उपाय दूर करेंगे बेरोजगारी, जल्द मिलेगी अच्छी नौकरी

गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए इन अचूक उपायों से मिलेगा बुढ़ापे में बच्चों और रिश्तेदारों का साथ

Tags

Advertisement