Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: इन कुंडली में इन दोषों की वजह से बिगड़ते रिश्ते कोर्ट कचहरी तक ले जाते हैं

गुरु मंत्र: इन कुंडली में इन दोषों की वजह से बिगड़ते रिश्ते कोर्ट कचहरी तक ले जाते हैं

इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम में आज पति पत्नी के रिश्तों व उनकी शादीशुदा जिंदगी की खुशियों की बात की जाएगी. गुरु विशिष्ठजी बताएंगे कि क्यों दोनों रिश्तों में लड़ाई झगड़े व अतीत को लेकर लड़ाई होती है.

Advertisement
vastu remedies for happy married life
  • June 16, 2018 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र शो में कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात की जाएगी. अक्सर कहा जाता है कि शादी इंसान की जिंदगी बदल देती है लेकिन कुछ शादी के बाद जिदंगी नकारात्मक रूप से बदल शादी है. जिसकी कई वजह होती है. जिसका पहला कारण है मंगल ग्रह. जिन बच्चों की जन्मकुंडली के तीसरे घर में खराब मंगल बैठा हो और इस स्थान पर चंद्रमा भी जुड़ जाए तो समस्या आन खड़ी होती है.

ऐसी स्थिति में बहू पिस जाती है. अगर बेटे की कुंडली में ऐसा योग है तो बहू पिसती है जैसे बेटे के साथ होने वाली परेशानियों को भोगना पड़ता है. इसीलिए कहा जाता है कि शादी से पहले लड़के लड़की की कुंडली में मंगल-चंद्र का संबंध तो नहीं है. क्योंकि इस मेल से जीवनसाथी खुश नहीं रह पाते हैं. इसी प्रकार दूसरा कारण यह है चौथे घर में कुंडली में पापी ग्रह का बैठना.

अगर पापी ग्रह कुंडली के चौथे घर में बैठ जाए तो शादी सिर्फ टूटती ही नहीं बल्कि कोर्टकचरी तक पहुंच जाती है. तीसरा कारण है कि कुंडली में पांचवे और बारंवा घर जब खराब होता है तब पुरानी यादें यानी अतीत की वजह से शादीशुदा जिंदगी खराब होती है. ये ऐसे मूल कारण है जिसकी वजह से शादी टूटती ही नहीं बल्कि दो जिंदगियां खराब हो जाती है.

गुरु मंत्र: जानें, आस्था पर कब भारी पड़ जाता है अंधविश्वास

गुरु मंत्र: जानिए किसे और कब करनी चाहिए तीर्थ यात्रा, तीर्थ की यात्रा का क्या फल मिलता है ?

Tags

Advertisement