Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली का कौन सा योग शराबी बना देता है, ये हैं शराब की लत छुड़ाने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली का कौन सा योग शराबी बना देता है, ये हैं शराब की लत छुड़ाने के अचूक उपाय

Guru Mantra: शराब एक इंसान को बर्बाद कर देता है. लेकिन क्या आप जानते है कि शराब की लत का आपकी कुंडली से संबंध होता है. ऐसा शनि के प्रभाव से भी होता है. शनि और शराब और बहुत गहरा संबंध है. आज गुरु मंत्र शो में शराब की बुरी आदत छुड़ाने के अचूक उपाय भी बताए गए हैं.

Advertisement
Astro Remedies to Get Rid of Liquor Addiction
  • December 7, 2018 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हमें बचपन से पढ़ाया लिखाया जाता है कि शराब बुरा है, शराब नहीं पीनी चाहिए. इसके बावजूद भी लोग शराब पीते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि शराब एक स्टेटस सिंबल है. लेकिन क्या जानते हैं कि शराब क्यों नहीं पीनी चाहिए. आपको क्या लगता है शराब पीनी चाहिए या नहीं तो हम जवाब दे देते हैं कि शराब बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए. शराब का धर्म और आपकी कुंडली से भी खास कनेक्शन होता है. शराब की लत शनि देव के प्रभाव से भी लगती है. . शनि और शराब और बहुत गहरा संबंध है. शनि के कुछ योग यह मनुष्य को शराबी बना देती है.

मंगल और शनि जब भी मिलते हैं तो राहू बनता है. घटना घटने से पहले शनि खराब हालात बनाने शुरू कर देता है. जीवन में होने वाली दुर्घटनाओं का भी हमारी कुंडली से गहरा संबंध होता है. शराब और शनि का क्या कनेक्शन है, शराब की लत से कैसे मिलेगी मुक्ति, कुंडली में शनि के शुभ और अशुभ प्रभाव, शनि के प्रकोप से बचाने वाले उपाय, शराब की लत से छुटकारा पाने के उपाय, कुंडली में शनि के शुभ और अशुभ प्रभाव इन सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में…

गुरु मंत्र: ग्रहों की इस चाल की वजह से आ जाती है तलाक की नौबत, जानें पति-पत्नी के बीच दूरियां खत्म करने के उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार किए गए ये अचूक उपाय दिलाएंगे आपको नौकरी

 

 

Tags

Advertisement