Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: अपने जन्म के समय के अनुसार, जानिए अपना भविष्य

गुरु मंत्र: अपने जन्म के समय के अनुसार, जानिए अपना भविष्य

Guru Mantra: याद्दाश्त का सीधा संबंध कुंडली में ग्रहों से भी होता है. बुध का हमारी बुद्धि से खास कनेक्शन होता है. बहुत से लोगों को भूलने की बीमारी होती है. वो शख्स हर बात को कुछ ही देर में भूल जाता है. उसके ये भूलने की आदत उस शख्स के साथ-साथ दूसरों के लिए भी परेशानी बन जाती है.

Advertisement
According to the time of your birth, know your future
  • September 4, 2019 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. जिस भी व्यक्ति की कुंडली में दोष है वह हरे रंग के चश्मा लगाएं. दूसरा, रांगे की गोली को जेब में रखें. इससे राहु की ताकत बढ़ेगी. बृहस्पति को मजबूत करने के लिए सोना गले में धारण करना और रोजाना चंदन का तिलक का लगाना. साथ ही चांदी की डिब्बी में केसर भर कर जेब में रखों.

अगर कुंडली में शनि दोष, बुध दोष, बृहस्पति दोष और राहु दोष हो तो इंसान को भूलने की परेशानियों को झेलना पड़ता है. इन दोषों की वजह से व्यक्ति को भूलने की बीमारी हो जाता है. इसके लिए इन ग्रह दोषों को खत्म करने के लिए कुछ अचूक उपाय करने की आवश्यकता होती है. राहु को अगर अच्छा करना है तो बुध का साथ चंद्रमा व शनि के साथ जोड़ना चाहिए.

याद्दाश्त का सीधा संबंध कुंडली में ग्रहों से भी होता है. बुध का हमारी बुद्धि से खास कनेक्शन होता है. बहुत से लोगों को भूलने की बीमारी होती है. वो शख्स हर बात को कुछ ही देर में भूल जाता है. उसके ये भूलने की आदत उस शख्स के साथ-साथ दूसरों के लिए भी परेशानी बन जाती है. भूलने की यह बीमारी अगर हद से ज्यादा बढ़ जाए तो यह एक गंभीर रूप धारण कर लेती है. आज गुरु मंत्र शो में बुध ग्रह का हमारी सेहत और सुंदरता पर भी काफी असर पड़ता है. वीडियो में देखें पूरा शो …

गुरु मंत्र: बुधवार को पैदा हुए लोगों के लिए खास ज्योतिषीय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: अपने जन्म के अनुसार जानिए क्या होगा आपका भाग्य

Tags

Advertisement