Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में पति-पत्नी के बीच आखिर क्यों होते हैं झगड़े. गुरु विशिष्ठजी बता रहे हैं कि कैसे परिवार के झगड़ों के लक्षण पहचाने और कैसे इन झगड़ों को हमेशा हमेशा के लिए खत्म करें. इन अचूक उपायों को कर आप अपने घर की सुख शांति बरकरार रख सकते हैं.
नई दिल्ली. आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में हम लोग इतने बिजी हो गए हैं कि लोगों के पास अपने जीवनसाथी तक के लिए कोई समय नहीं है, जिसकी वजह से पति-पत्नी में झगड़े होते हैं. रिश्तों में खटास आ जाती हैं, पति-पत्नी दोनों आपस में खफा रहने लगते हैं. हसबैंड वाइफ में दूरियां आने लगती हैं. आज गुरु मंत्र शो में इन्ही विषयों पर चर्चा की जाएगी. जन्म कुंडली के अंदर बहुत सारे हिस्से ऐसे हैं जिसके अंदर छोटी-छोटी तो बहुत सारी दिक्कतें और बड़ी दिक्कतें भी होती हैं. कुंडली के अंदर 12वें घर के अंदर कोई भी बैठ गए और उनके साथ राहु भी बैठ गए तो पति पत्नी के आपसी हालात कभी भी अच्छे नहीं रहते हैं.
इन ग्रहों के साथ चंद्रमा भी 12वें घर में बैठ जाए चाहे वो पति हो या पत्नी वो घर में बात – बात पर क्लैश करना शुरू कर देते हैं. यह किसी को पता नहीं चलता कि कुंडली के अंदर कब कौन से ग्रह कौन से घर में बैठ जाए. वहीं बच्चों की बात करें तो जो बच्चे संस्कारों मे नहीं रहता और पारिवारिक भावना उनको घर से नहीं मिल पाई तो डवॉर्स केस हो ही जाते हैं.शादी में गुण मिलान क्यों देखा जाता था, गुण मिलान करने का सही तरीका क्या है, बिछुआ, बिंदी और सिंदूर से कैसे बढ़ेगा प्यार, गृहस्थ जीवन को सुखी बनाने के लिए क्या करें इस बारे में बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी…
गुरु मंत्र: अपने घर और परिवार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपाय
गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए ये अचूक उपाय दिलाएंगे आपके बच्चों को एग्जाम में टॉप