Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र कुंडली से कैसे जानें अपने बच्चों का भविष्य, बच्चों के गुस्से का उनके भविष्य पर क्या असर पड़ता है, बहुत पढ़ने के बाद भी बच्चों को कुछ याद क्यों नहीं रहता है, बच्चों की याददाश्त बढ़ाने वाले रामबाण उपाय.
नई दिल्ली. जैसे जैसे एग्जाम नजदीक आते हैं तो छात्रों के मस्तिष्क पर जो दबाब होता है वो बढ़ता जाता है. इतना ही नहीं कभी कबार लाख कोशिशों के बावजूद भी बच्चे पढ़ाई करने के बावजूद भी एग्जाम में यानि पऱीक्षा में अच्छे नंबर नहीं ला पाते हैं. जिस लेकर बहुत से बार बच्चे डिप्रेस भी हो जाते हैं. कई बार यह भी सुनने में आता है कि कई बच्चे सुसाइड भी कर लेते हैं और यह परेशानी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि मां बाप भी बहुत ज्यादा परेशान रहने लग जाते हैं. ऐसे में आप सब क्या करेंगे आज इसी विषय पर बात की जा रही है.
जन्म कुंडली में नौंवे, दंसवें और दूसरे घर में अगर कोई ग्रह बैठा है तो समझ लीजिए उसका नसीम से पढ़ाई का कोई वास्ता नहीं होता. इन स्थानों पर ग्रह के बैठने का इंसान की जिंदगी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. गुरु विशिष्ठजी के अनुसार जिस इंसान की कुंडली में इन घरों में ग्रह बैठे हो तो उनकी डिग्री से नौकरी नहीं बल्कि भाग्य की वजह से मिलती है. इसी वजह से आप ने देखा होगा कि चौथी क्लास तक पढ़े या दूसरी क्लास तक ही पढ़े जिंदगी में खूब सफलता पाई जाते हैं…
गुरु मंत्र: अपने घर और परिवार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपाय