Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इन चाल की वजह से होते हैं बच्चों और मां-बाप के बीच मनमुटाव

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इन चाल की वजह से होते हैं बच्चों और मां-बाप के बीच मनमुटाव

Guru Mantra: आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि आखिर आपकी कुंडली में वो कौन से ग्रह हैं जिनकी वजह से माता-पिता और बच्चों के बीच कलेश होते हैं. इसके अलावा इस विषय पर भी बात की जाएगी कि आपकी किस्मत क्या कहती है. क्या आपके बुढापे में आपको बच्चों के सुख की प्राप्ति होगी या नहीं.

Advertisement
According to horoscope due to these movements of planets there are disputes between children and parents
  • January 13, 2019 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. माता-पिता बड़े ही प्यार से अपने बच्चों तो पाल -पोष कर बड़ा करते हैं. बदले में वो कुछ नहीं मांगते, बस चाहते हैं तो बस बुढ़ापे में बच्चों का प्यार और उनका सहारा. लेकिन हर माता-पिता को बुढापे में बच्चों का सुख नहीं मिलता है, बच्चे उन्हें टाइम नहीं दे पाते. आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि आपकी किस्मत क्या कहती है. क्या आपके बुढापे में आपको बच्चों के सुख की प्राप्ति होगी या नहीं. इसके साथ ही आजकल बच्चों और मां-बाप के बीच में कई बार मनमुटाव होते रहते हैं. 

यह बात किसी की नहीं पता होती कि कुदरत मेहरबान होती या निर्दयी होती है. इसका फैसला तो आज तक नहीं हो पाया है. अगर हमें कोई दुख होता है तो हम भगवान से मानते हैं कि हमें सुख दे. सुख-दुख ये सभी उसी दिन डिसाइड हो जाता है जब इंसान पैदा होता है. उसी वक्त सब कुछ लिखा जाता है. उसी वक्त जब ये लिखा गया कि जन्मकुंडली के दूसरे घर के अंदर आपस में दुश्मन ग्रह बैठ गए और राहू और केतु का दृष्टि सामने पड़ गई तो ऐसे इंसान के जीवन में अपने आप दुख झलकते हैं.

गुरु मंत्र: जानिए पति-पत्नि और सास-बहू के बीच बीच भी प्यार बढ़ाने वाले अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए क्या दान करने से पूरा होगा अपना मकान खरीदने का सपना

Tags

Advertisement