Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : धन और यश पाने के लिए जानें क्या है शुक्र और मां लक्ष्मी का कनेक्शन

गुरु मंत्र : धन और यश पाने के लिए जानें क्या है शुक्र और मां लक्ष्मी का कनेक्शन

इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज शुक्र व मां लक्ष्मी का हमारे जन्मकुंडली से क्या कनेक्शन है, इस बारे में बात होगी. इसके अलावा कुंडली में शुक्र की चाल आपको अच्छे फल देगी या बुरे, कमजोर शुक्र कौन सी बीमारियां देता है, शुक्र को शांत करने के लिए क्या दान करें आदि विषयों पर बात की जाएगी.

Advertisement
relation between shukra grah and maa lakshmi
  • May 26, 2018 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह के कनेक्शन पर बात होगी. दरअसल शुक्र ग्रह और धन का आपस में संबंध होता है. यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह सही घर में बैठा है और सही दिशा में है तो आपके किस्मत में धन की कभी कमी नहीं होगी. वहीं शु्क्रवार का दिन ही मां लक्ष्मी का होता है. इस दिन लोग मां लक्ष्मी व्रत पूजा भी करते हैं. इस व्रत से शुक्र और मां लक्ष्मी दोनों के लिए किया जाता है.

जब एक बच्चा बड़ा होता है, उसके इस क्रियात्मक विकास के साथ साथ जो ज्ञान, बुद्धि और जोश उत्पन्न होता है. ये सब गुण शुक्र ग्रह की वजह से ही संभन है. ज्योतिष के अनुसार जिस इंसान का शुक्र ग्रह मजबूत होता है उसकी जिंदगी में कभी भी धन की कमी नहीं होती. इसीलिए कहा जाता है कि शुक्र और लक्ष्मी व धन का आपस में गहरा संबंध होता है.

आज गुरु मंत्र में शुक्र व मां लक्ष्मी के अलावा भी कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. जैसे मां लक्ष्मी और शुक्र का क्या कनेक्शन होता है, कुंडली में शुक्र की चाल आपको अच्छे फल देगी या बुरे, कमजोर शुक्र कौन सी बीमारियां देता है, शुक्र को शांत करने के लिए क्या दान करें आदि. इसके अलावा गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी शो में पूछ गए सवालों का जवाब भी देंगे. अगर आप भी कुंडली व ज्योतिषी से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आपके जवाब दे रहे हैं इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी.

गुरु मंत्र: जानिए तांबे के बर्तन से कष्टों को दूर करने का रामबाण उपाय

गुरु मंत्र: जानिए परिवार को दुर्घटना से बचाने के लिए ज्योतिषीय उपाय

Tags

Advertisement