नई दिल्ली: हम अक्सर देखते हैं कि बच्चों को बुरी नजर बहुत जल्दी लग जाती है. इस वजह से कई मां अपने बच्चों को बाहर ज्यादा आने-जाने नहीं देती हैं. ये भी हकीकत है कि अगर कोई आपको टोक लगाता है तो निश्चित ही आपको या आपके किसी सदस्नय को बहुत जल्दी नजर लग जाती है. क्योंकि की किसी किसी की नजर बेहद तीक्षण होती है कि वो किसी को नुकसान भी पहुंचा देती है. बता दें अगर किसी को नजर शनि की ऊर्जा से लगती है तो इंसान का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है. इसी तरह अगर नजर मंगल की ऊर्जा से लगती है तो व्यक्ति को शारीरिक कष्ट होता है. इसी तरह अगर नजर बुध की ऊर्जा से लगती है तो इंसान मूडी व इमोशनल हो जाता है. बता दें नजर सबसे जल्दी बच्चों को लग जाती है. क्योंकि बच्चे बेहद चंचल होते हैं हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. जबकि नजर लगाने के पीछे किसी का व्यक्तिगत कारण नहीं होता बल्कि उनकी ग्रहों की वजह से होता है.
आज गुरु मंत्र शो में कई विषयों पर बातचीत की जाएगी. जैसे बच्चों को नजर लगने के क्या लक्षण होते हैं, शनि की बुरी नजर से क्या होगी परेशानी, बच्चों को नजर लगने के क्या लक्षण होते हैं, कैसे उतारें घर और परिवार की नजर. आपके इन सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.