नई दिल्ली. हर किसी के जीवन में कभी न कभी धोखा अवश्य मिलता है. अक्सर ऐसा होता है कि हम जिसे अपना सबसे बेहतर दोस्त मानते हैं, उसके लिए हर संभव मदद भी करते हैं लेकिन उसके बावजूद ऐसे लोग धोखा देते हैं. अगर ध्यान दें तो आप पाएंगे कि सबसे ज्यादा धोखा किशोरावस्था में पाए जाते हैं. इस उम्र में ऐसा होने का ज्योतिषि कारण होता है. दरअसल जब भी जन्म कुंडली में बुध और शनि खराब अवस्था में हो तो छोटी उम्र में विपरीत लिंग की ओर आकर्षण बढ़ता है और इस उम्र में बुध और शनि के खराब होने की वजह से ही बच्चे भावनाओं के जरिए बहुत जल्दी एटैच हो जाते हैं. और कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं. इसी स्थिति में सबसे ज्यादा धोखा मिलने पर ठेस पंहुचता है.
आज इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा के साथ साथ कई मुद्दों पर गुरुमंत्र शो में बातचीत की जाएगी. जैसे क्या आपकी कुंडली में भी धोखा मिलने वाले योग हैं, पति पत्नी को क्यों नहीं होता है विश्वास, दोस्त और रिश्तेदार कब और क्यों देते हैं धोखा, अगर आपको कोई धोखा देने की सोच रहा है तो आप कैसे इसका अंदाजा लगा सकते हैं. अगर आप भी इनसे जुड़े किसी विषय पर जानकारी पाना चाहते हैं तो आपके ऐसे कई सवालों का जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.