Advertisement

गुरु मंत्र : सौभाग्य दिलवाने वाले सरल और सटीक उपाय

हर किसी के जीवन में सुख-दुख दोनों होते हैं. लेकिन परेशानी तब होती है जब ये दुख कम होने के नाम नहीं लेते. बहुत कम लोग ध्यान देते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है कि उनकी जिंदगी में लंबे समय से सिर्फ दुख चल रहा है.

Advertisement
  • October 31, 2017 4:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. हर किसी के जीवन में सुख-दुख दोनों होते हैं. लेकिन परेशानी तब होती है जब ये दुख कम होने के नाम नहीं लेते. बहुत कम लोग ध्यान देते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है कि उनकी जिंदगी में लंबे समय से सिर्फ दुख चल रहा है. लेकिन आज हम आपको गुरुमंत्र शो में ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे जिनसे आपको आभास हो सकता है कि दुख सुख कब तक बने रहेंगे. साथ ही इन दुखों के लंबी समय से जिंदगी में घर करने की आखिर में वजह क्या होती है. दरअसल जन्म कुंडली का 12वें घर की वजह से जिंदगी में दुख के कारण बढ़ जाते हैं. इस घर के वजह से लोगों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिलता. साथ ही कुंडली बहुत सी की गड़गड़ियों की वजह से फिजूलखर्ची बढ़ जाती है और घर में बरकत नहीं रहती या फिर घर में कोई न कोई सदस्य बीमार चल रहा हो. यही कारण है कि दुख को समय से पहचान कर उसके उपाय समय से कर लेना चाहिए. 
 
इस विशेष मुद्दे पर आज गुरुमंत्र शो में चर्चा की जाएगी. जैसे दुर्भाग्य के लक्षणों को कैसे पहचानें, सौभाग्य दिलवाने वाले सरल और सटीक उपाय, जिंदगी के हर संकट होंगे स्वाह, तरक्की और खुशियों के हर रास्ते खुलेंगे. अगर आपकी जिंदगी में भी कुछ ऐसे ही परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है या आप भी अपने दुखों से निवारण चाहते हैं तो बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में बताएंगे.
 

Tags

Advertisement