नई दिल्ली : ज्योतिष में रत्नों का बहुत महत्व होता है लेकिन आजकल ये एक फेशन सिंबल भी बन चुका है. अंगूठी, लॉकेट के साथ-साथ रत्न हर तरह की ज्वैलरी में इस्तेमाल होने लगे हैं. क्या ये सही है आज गुरुमंत्र शो में इस विषय पर चर्चा की जाएगी. कुंडली के अनुसार, कौन सा रत्न बदल देगा आपकी किस्मत, सेहत के साथ सुंदरता बढ़ाने वाला रत्न कौन सा है, हीरे की चमक किसको पहुंचा सकती है नुकसान आज इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी.
रत्न हमारे जीवन पर क्या प्रभाव डालते हैं आज गुरुजी से इस बारे में जानएंगे. मानक और मोती अक्सर लोग पहनते हैं, इस रत्नों का लोगों की जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है. सही मायने में ये एक तरह का हमारा ट्रिटमेंट हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ट्रिटमेंट कैसा है ? इंसान के अंदर हर खासियत नहीं होती, जिस इंसान के अंदर जो कमियां होती हैं और जिस ग्रह से संबंधित कमियां होती हैं उस ग्रह से संबंधित जो जिंदगी के अंदक कामकाज पड़ते ही हैं लेकिन जब वो इंसान उस कामकाज को पूरा नहीं कर पाता तो रत्न धारण किया जाता है जिससे उसका गुण हम धारण करते हैं जिससे काम सफल हों.
अगर रत्नों से जुड़ा आपका भी कोई सवाल है तो आपके सभी सवालों के जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.