Advertisement

गुरु मंत्र : चंद्र का ये योग मां के सुखों में लाता है कमी

इस धरती पर कोई भी चीज ऐसी नहीं होती जिसका संबंध हमारे ग्रहों के साथ ना हो, ज्योतिष के साथ ना हो. इसी प्रकार हमारे जीवन में चंद्र का बेहद महत्व होता है. यदि चंद्र में दोष होता है तो ये हमारी सेहत, नौकरी, घर की सुख-शांति को भी प्रभावित करता है.

Advertisement
  • October 14, 2017 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. इस धरती पर कोई भी चीज ऐसी नहीं होती जिसका संबंध हमारे ग्रहों के साथ ना हो, ज्योतिष के साथ ना हो. इसी प्रकार हमारे जीवन में चंद्र का बेहद महत्व होता है. यदि चंद्र में दोष होता है तो ये हमारी सेहत, नौकरी, घर की सुख-शांति को भी प्रभावित करता है. इसीलिए ग्रहों की चाल चंद्र के अनिष्ठ योग बनाते हैं तो आपकों सावधान रहने की जरूरत हैं.
 
ज्योतिषों के अनुसार कहा जाता है कि यदि हमारे जीवन में लगातार परेशानियां चल रही हैं तो इस की एक बड़ी वजह चंद्र की अनदेखी भी हो सकती है. इससे पहले के शो में ज्योतिष विशिष्ठ जी ने बताया थी कि कैसे चंद्रमा का मजबूत न होने से कैसे हमारे सेहत से लेकर नौकरी तक को प्रभावित करता है.
 
इसीलिए आज के शो में चंद्र के योग से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. जैसे चंद्र का कौन सा योग मां के सुखों में कमी लाता है, चंद्र का कौन सा योग खुदकुशी के लिए उकसाता है, चंद्र का कौन सा दोष नौकरी के लिए मजबूर करता है. अगर आप भी चंद्र के खराब योग कैसे जिंदगी को प्रभावित करता है. इससे से जुड़ी कोई भी जानकारी व सवाल पूछना चाहते हैं कि एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में. 
 
ये भी पढ़ें-
 
 

Tags

Advertisement