गुरु मंत्र : जीवन में आने वाले संकटों को ऐसे रोकता है चंद्रमा
हमारी कुंडली को चंद्रमा का विशेष महत्व होता है. हमारी कुंडली में, हमारे जीवन में चंद्रमा का काफी योगदान होता है. चंद्रमा हमारी जीवनशैली, सेहत आदि को प्रभावित करता है. आपने देखा होगा इसीलिए चांद की पूजा भी की जाती है.
October 13, 2017 5:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हमारी कुंडली को चंद्रमा का विशेष महत्व होता है. हमारी कुंडली में, हमारे जीवन में चंद्रमा का काफी योगदान होता है. चंद्रमा हमारी जीवनशैली, सेहत आदि को प्रभावित करता है. आपने देखा होगा इसीलिए चांद की पूजा भी की जाती है.
चंद्रमा की स्थिति ही सुख और दुख को निर्धारित करता है. चंद्रमा का भगवान शिव से बेहद खास संबंध है. चंद्रमा बहुत निर्मल होते हैं इसीलिए चंद्रमा हमारे जीवन में होने वाले बदलावों से बदलते रहते हैं. घर से लेकर करियर तक को चंद्रमा प्रभावित करता है.
चंद्रमा का मजबूत होना बहुत जरूरी है, खराब होने से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. चंद्रमा को मजबूत करने के लिए हमें कई उपाय करने होंगे ताकि वह आपकी कुंडली को बुरी तरह से प्रभावित ना करे और आपकी सेहत सही रहे.
चंद्रमा के बुरे प्रभाव से बचने के जरूरी उपाय बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.