Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : अगर कुंडली में है ये बड़ा दोष तो नहीं बन पाएंगे आप अमीर

गुरु मंत्र : अगर कुंडली में है ये बड़ा दोष तो नहीं बन पाएंगे आप अमीर

जन्मकुंडली में ऐसे योग होते हैं जो इंसान को गरीब और अमीर बनाते हैं. जैसे अगर कुंडली के दूसरे घर में आपस में दुश्मन ग्रह एक साथ बैठे हैं तो ये किसी ना किसी समय में इंसान को गरीब जरूर बनाते हैं, साथ ही अगर कुंडली के चौथे, पांचवें, नौवें घरों में ये योग बन गया तो भी इंसान के लिए गरीबी के हालात बना देंगे.

Advertisement
  • October 6, 2017 4:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : जन्मकुंडली में ऐसे योग होते हैं जो इंसान को गरीब और अमीर बनाते हैं. जैसे अगर कुंडली के दूसरे घर में आपस में दुश्मन ग्रह एक साथ बैठे हैं तो ये किसी ना किसी समय में इंसान को गरीब जरूर बनाते हैं, साथ ही अगर कुंडली के चौथे, पांचवें, नौवें घरों में ये योग बन गया तो भी इंसान के लिए गरीबी के हालात बना देंगे.
 
ऐसी स्थिति में इंसान अगर लाख कोशिशें भी कर ले तब भी वह कुछ नहीं कर सकता. उसकी गरीबी कम नहीं होती है. ऐसे में अगर इंसान कोई भी प्लानिंग क्यों ना कर ले वो सफलता नहीं पा सकता. 
 
 
इंसान के सोचने विचारने की क्षमता पर भी ग्रह काफी प्रभाव छोड़ते हैं. अगर दूसरे, चौथे, पांचवें और नौंवें घरों में आपस में दुश्मन ग्रह बैठे हों तो इंसान सही तरीके से प्लानिंग ही नहीं कर पाता है.
 
इंसान को गरीब और अमीर बनाने वाले योग के बारे में और बुरे दोषों को दूर करने के बारे में बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.
 

Tags

Advertisement