नई दिल्ली : आज इस शो में आपके बच्चे के बारे में बात की जाएगी, बच्चों के गुस्से का उनके भविष्य पर असर, बच्चों के गुस्से को शांत करने वाले अचूक उपाय, पढ़ने के बाद भी बच्चों को याद क्यों नहीं रहता,बच्चों की याददाश्त बढ़ाने वाले रामबाण उपाय आज इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी.
अगर आपके भी बच्चों को आजकल गुस्सा जल्दी आ जाता है तो इसके पीछे का लक्षण क्या होते हैं आइए इसके बारे में जानते हैं. जन्मकुंडली के अंदर अगर किसी भी तरह से लंगन के साथ,सूर्य के साथ या मंगल के साथ राहु का संबंध बन जाए तो ये बच्चे के अंदर उतावलापन और गुस्सा बढ़ने लगता है.
सबसे ज्यादा खराब योग तो तब बनता है कि अगर मंगल और बुध का मेल हो और साथ में राहु मिल जाए तो ये बच्चे की इम्यूनिटी को भी खराब करता है और गुस्सा बढ़ जाता है.अगर आपके भी अपने बच्चे के भविष्य को लेकर मन में सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.