Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : शापित कुंडली का आपकी जिंदगी पर पड़ता है असर, टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

गुरु मंत्र : शापित कुंडली का आपकी जिंदगी पर पड़ता है असर, टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

अगर आप पर अचानक परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है, अच्छा चलता व्यापार या नौकरी में संकट आ गए हैं, परिवार से कलह जाने का नाम नहीं ले रही तो ऐसा संभव है कि ये आपकी कुंडली का दोष हो सकता है.

Advertisement
  • September 24, 2017 3:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : अगर आप पर अचानक परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है, अच्छा चलता व्यापार या नौकरी में संकट आ गए हैं, परिवार से कलह जाने का नाम नहीं ले रही तो ऐसा संभव है कि ये आपकी कुंडली का दोष हो सकता है. जी हां, अगर आपकी कुंडली शापित है तो आप परेशानियों से घिरते चले जाते हैं. आज शापित कुंडली के विषय पर चर्चा की जाएगी.
 
आपकी  कुंडली शापित है या नहीं,शापित कुंडली के लक्षण और उपाय, शापित कुंडली का जिंदगी पर क्या असर पड़ रहा है,पूर्वजों के कर्म और पुनर्जन्म का कुंडली पर क्या असर होता है, आज इन सभी विषयों पर आज शो में चर्चा की जाएगी.
 
 
सही मानों में जिसमें दो या तीन पितृदोष बैठे हुए हों और जिंदगी में दुख लिखे हुए हों और बार-बार हर चीज का खराब होना लिखा हो इसे शापित कुंडली कहते हैं. अगर आपके भी शापित कुंडली से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

 

Tags

Advertisement