गुरु मंत्र : गलत रत्न धारण करने से टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

ज्योतिष में रत्नों का बहुत महत्व होता है लेकिन इन दिनों ये एक फैशन सिंबल बन गया है. अंगूठी, लॉकेट के साथ ही रत्न आजकल सभी तरह की ज्वैलरी में इस्तेमाल होने लगे हैं. क्या ये सही है, आज इस शो में इसी विषय पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
गुरु मंत्र : गलत रत्न धारण करने से टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

Admin

  • September 21, 2017 4:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : ज्योतिष में रत्नों का बहुत महत्व होता है लेकिन इन दिनों ये एक फैशन सिंबल बन गया है. अंगूठी, लॉकेट के साथ ही रत्न आजकल सभी तरह की ज्वैलरी में इस्तेमाल होने लगे हैं. क्या ये सही है, आज इस शो में इसी विषय पर चर्चा की जाएगी.
 
कुंडली के अनुसार, कौन सा रत्न बदल देगा आपकी किस्मत, सेहत के साथ सुंदरता बढ़ाने वाला रत्न कौन सा है, हीरे की चमक किसको नुकसान पहुंचा सकती है, आज इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी. अक्सर लोग दो फैमस रत्न मोती और मानिक पहनते हैं इसका हमारे जीवन पर क्या असर पड़ता है, 
 
 
अगर आपकी जन्मकुंडली में सूर्य कमजोर है तो हमारे अंदर निर्णय लेने की जो पॉवर नहीं होती है, हम सामने वाले से जल्दी घबरा जाते हैं, हम सही ढंग से जवाब नहीं दे पाते. आपके भी अगर इनमें से किसी भी विषय से जुड़े सवाल है तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
 

Tags

Advertisement