Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : शापित कुंडली का जिंदगी पर पड़ता है असर, टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

गुरु मंत्र : शापित कुंडली का जिंदगी पर पड़ता है असर, टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

क्या आप पर भी अचानक परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है, बनते हुए काम या चलता हुआ व्यापार और अच्छी खासी नौकरी में संकट आ गए हैं, परिवार से संकट जाने का नाम नहीं ले रहे हैं तो ऐसा संभव है कि ये आपका कुंडली का दोष हो सकता है.

Advertisement
  • September 18, 2017 4:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : क्या आप पर भी अचानक परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है, बनते हुए काम या चलता हुआ व्यापार और अच्छी खासी नौकरी में संकट आ गए हैं, परिवार से संकट जाने का नाम नहीं ले रहे हैं तो ऐसा संभव है कि ये आपका कुंडली का दोष हो सकता है.
 
जी हां, अगर आपकी कुंडली शापित है तो आप परेशानियों से घिरते चले जाएंगे, आज इस शो में शापित कुंडली के विषय पर चर्चा की जाएगी. आपकी कुंडली शापित है या नहीं,शापित कुंडली के लक्षण और उपाय, शापित कुंडली का जिंदगी पर क्या असर पड़ रहा है,पूर्वजों के कर्म और पुनर्जन्म का कुंडली पर असर विषयों पर आज शो में चर्चा की जाएगी.
 
 
सही मानों में जिसमें दो या तीन पितृदोष बैठे हुए हों और जिंदगी में दुख लिखे हुए हों और बार-बार हर चीज का खराब होना लिखा हो इसे शापित कुंडली कहते हैं. अगर आपके भी शापित कुंडली से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

 

Tags

Advertisement