नई दिल्ली : हमारे ऋषि मुनि, हमाने पूर्वजों ने पूजा पाठ नाम से ऐसी पद्धति इजात की है जिससे सही मायने में इंसान के अंदर धैर्य, विश्वास उत्पन्न होता है. अपने लोगों के प्रति, जीव-सजीव या जितने भी धरती पर जीव जंतु है उनके प्रति प्यार उत्पन्न होता है और अध्यात्म ही हमें सही मायने में इंसान बनाता है.
जो भी इंसान अध्यात्मिक होकर के परमात्मा में विश्वास रखता है वो कभी भी जीवन के अंदर कोई भी गलती करने से पहले रुकता जरूर है. जिन लोगों का अध्यात्म में, पूजा पाठ में विश्वास नहीं है वो इंसान बिना रुके गलती कर सकता है.
जब से इंसान का साथ मंदिरों से छूटा है, जब से लोगों का जीवन शहरों के अंदर आकर बहुत ज्यादा व्यस्त हो गया है और जब से आलस्य की प्रधानता ज्यादा बढ़ी है, तब से दुनिया के अंदर अत्याचार, तकलीफें, दुनिया के अंदर ना करने वाले काम, इन सबकी बड़ी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है.
पूजा पाठ का आपके जीवन में क्या महत्व है बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.