नई दिल्ली : हर इंसान के अंदर हर तरह की खासियत नहीं होती. इंसान के अंदर जो कमियां होती हैं और जिस ग्रह से संबंधित कमियां होती हैं उस ग्रह से संबंधित जो जिंदगी में हमें काम करने होते हैं, हम उसे ठीक तरीके से नहीं पूरा कर पाते हैं.
ऐसे में जो ग्रह किसी इंसान का अच्छा नहीं है उसकी ताकत बढ़ाने के लिए उससे संबंधित रत्न धारण किया जाता है. रत्नों से हम वो गुण प्राप्त करते हैं जिससे वह काम हम सफल तरीके से पूरा कर सकें.
सूर्य अगर कुंडली में कमजोर है तो फैसला लेने की क्षमता इंसान की कमजोर होती है. हम सामने वाले से जल्दी घबरा जाते हैं, उसको उसकी बात का पूरी तरह से जवाब नहीं दे पाते और डर के मारे कई बार झूठ भी बोल जाते हैं या बात को छिपाने की कोशिश भी करते हैं, जिसके कारण व्यक्तित्व पूरी तरह खिल कर नहीं उभर पाता.
आपको कौन से रत्न धारण करने चाहिए बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.