नई दिल्ली : मंगल मतलब हमारे शरीर के अंदर बह रहा खून. जिस प्रकार से खून अगर शरीर से निकल जाए तो पूरा शरीर बेकार हो जाता है, इसी तरह से जन्मकुंडली के अंदर अगर मंगल अच्छा है तो आपको इस दुनिया के सारे सुख मिलेंगे.
मंगल के अच्छा होने से आपको हर तरह की कामयाबी मिलेगी, लेकिन अगर मंगल आपकी कुंडली के अंदर किसी भी तरह से खराब है तो किसी भी तरह का सुख हो नहीं मिलेगा. मंगल खराब होने से ना तो शादी का सुख, ना ही परिवार का सुख, ना ही दोस्ती का सुख किसी भी तरह का सुख आपको नहीं मिलेगा.
मंगल का मतलब ही परिवार, वफादारी, ताकत, दोस्त और पार्टनर होता है. मंगल ही शरीर के अंदर की वो ताकत है जो शादीशुदा जिंदगी को चलाती है. यही वो मंगल है जिससे हमारा परिवार आगे बढ़ता है, बच्चे आगे बढ़ते हैं. एक मंगल खराब हो तो बहुत सी चीजें खराब हो जाती हैं.
मंगल का आपके जीवन पर क्या प्रभाव है बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.