Advertisement

गुरु मंत्र : अब आप भी एक झटके में पकड़ लेंगी पति का झूठ…

इस धरती पर एक पत्ता भी ऐसा नहीं है जो परमात्मा की इच्छा के बिना हिल सके और परमात्मा यानी कि ये ग्रह हैं. कोई भी काम परमात्मा की इच्छा के बिना हो ही नहीं सकता.

Advertisement
  • August 26, 2017 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : इस धरती पर एक पत्ता भी ऐसा नहीं है जो परमात्मा की इच्छा के बिना हिल सके और परमात्मा यानी कि ये ग्रह हैं. कोई भी काम परमात्मा की इच्छा के बिना हो ही नहीं सकता.
 
ये वाकई में जिस भी जातक की जन्मकुंडली के अंदर खराब अवस्था के अंदर बैठ जाएं, खासतौर से शनि, बृहस्पति और मंगल ये जब खराब अवस्था में होते हैं तो वाकई में इंसान के पास से झूठ निकलता ही निकलता है.
 
जिनके शनि देव खराब होते हैं और किसी ना किसी रूप से सूर्य, चंद्रमा को प्रभावित करते हैं, वो लोग डर की वजह से झूठ बोलते हैं. ऐसे लोगों से जैसे ही सवाल किया जाता है वैसे ही उनके अंदर से झूठ निकलने लगता है.  
 
पति-पत्नी के बीच लड़ाई का बड़ा कारण भी झूठ ही होता है. झूठ किसी भी रिश्ते में दरार ला सकता है. पत्नियां अक्सर अपने पति के झूठ बोलने की आदत से काफी परेशान रहती हैं. लेकिन अब एक झटके में पति के झूठ को पकड़ सकेंगी. आपकी जन्मकुंडली में कौन से ग्रह आपसे झूठ बुलवाते हैं, कौन से ग्रह इसके लिए जिम्मेदार हैं ये सारी बातें आपको बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

Tags

Advertisement