गुरु मंत्र : कहीं आप भी रस्मों-रिवाजों को छोड़कर बड़ी गलती तो नहीं कर रहे ?
जिन लोगों के यहां पर दादा-दादी या माता-पिता का सुख अच्छा होता है, मतलब जिस घर में बड़े अपने बच्चों को सपोर्ट करते हैं, यानी जिनका परिवार टूटा ना हो, इन लोगों की प्रॉपर्टी बनती ही बनती है.
August 24, 2017 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : जिन लोगों के यहां पर दादा-दादी या माता-पिता का सुख अच्छा होता है, मतलब जिस घर में बड़े अपने बच्चों को सपोर्ट करते हैं, यानी जिनका परिवार टूटा ना हो, इन लोगों की प्रॉपर्टी बनती ही बनती है.
दूसरा जिनके घरों के अंदर समय-समय पर पुश्तैनी रिवाजों को किया जाता है, रिवाजों को जिन घरों में छोड़ा नहीं जाता है, इन लोगों की भी प्रॉपर्टी जरूर बनती है, क्योंकि इन लोगों के घरों में बृहस्पति विराजमान होता है, वह गया नहीं होता है.
रिवाजों को छोड़ देने से घर से बृहस्पति देव चले जाते हैं. इसलिए बरक्कत पाने के लिए समय-समय पर पुश्तैनी रिवाजों को किया जाना चाहिए. रिवाजों को छोड़ना नहीं चाहिए.
क्या आप भी बनाना चाहते हैं प्रॉपर्टी तो खास उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.