Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : कुंडली में ग्रहों का ये खास कनेक्शन आपको बनाएगा चांद जैसा खूबसूरत

गुरु मंत्र : कुंडली में ग्रहों का ये खास कनेक्शन आपको बनाएगा चांद जैसा खूबसूरत

इस धरती पर कोई भी चीज ऐसी नहीं होती जिसका संबंध हमारे ग्रहों के साथ ना हो, ज्योतिष के साथ ना हो. क्योंकि जो मर्दों की मर्दानगी वाली खूबसूरती होती है वह सूर्य, मंगल और ब्रहस्पति की वजह से होता है.

Advertisement
  • August 23, 2017 3:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : इस धरती पर कोई भी चीज ऐसी नहीं होती जिसका संबंध हमारे ग्रहों के साथ ना हो, ज्योतिष के साथ ना हो. क्योंकि जो मर्दों की मर्दानगी वाली खूबसूरती होती है वह सूर्य, मंगल और ब्रहस्पति की वजह से होता है.
 
जो औरतों वाली खूबसूरती है वह चंद्र, बुध और शुक्र देते हैं. ये मिलकर के जो नारी ग्रह हैं वह नारियों को सुंदरता देते हैं और जो मर्द ग्रह हैं वह मर्दों को सुंदरता देते हैं. अब ऐसे में जिनकी कुंडली का चेहरे का संबंध लगन का संबंध जिस ग्रह के साथ होगा और वह ग्रह अगर अच्छे हालात में होगा तो इंसान उतना ही खूबसूरत होता है.
 
जैसे चंद्रमा जिनका अच्छा हो और लगन के साथ में चंद्रमा का संबंध है या फिर लगन की चंद्रमा का कर्क लगन हो तो ऐसे में लोग दिखने में बहुत ही सुंदर होते हैं. उनकी आंखों में एक अलग ही चमक होती है. ऐसे लोगों की एक और खासियत ये भी होती है कि उनकी आंखों में ऐसी चमक होती है जिसे देखकर हर कोई उनका मित्र बनना चाहता है.
 
आपकी खूबसूरती से जुड़े हुई ऐसी कई जरूरी जानकारियां आपको बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

Tags

Advertisement