नई दिल्ली : आप भी अगर अपने बच्चे के करियर को लेकर परेशान हैं कि वह कहां करियर बनाए, नौकरी करे, बिजनेस करे या किस फील्ड में जाए तो आज का शो खास आप लोगों के लिए है.
कुंडली के अनुसार आपका बेस्ट प्रोफेशन, कौन सा कोर्स करें, किस फील्ड में करियर बनाएं,एक्टिंग,स्पोर्ट्स या इंजीनियरिंग किस में लगेगी नौकरी आदि सवालों के जवाब मिलेंगे आजकल जमाना बदल गया है.
पहले लोग सोचते थे कि उनके बच्चे डॉक्टर बने या आईपीएस बने लेकिन आजकल इतनी सारी फील्ड हैं जिस कारण बच्चों के साथ माता-पिता भी इस बात को लेकर कम्फूयज हो गए हैं.
गुरु मंत्र : शादी के बाद रिश्तों में आ गई है खटास, तो ये अचूक उपाय करेंगे आपकी जोड़ी मजबूत
जन्मकुंडली में इस बात का योग बनता है कि आपका बच्चा कौन सी फील्ड में जाएगा, जब भी जन्मकुंडली में बहस्पति शनि के घर में हो और शनि स्वंय अच्छे घर में बैठा हो यानी बहस्पति जन्मकुंडली के 10वें घर में बैठे हो और शनि भाग्यस्थान में या दूसरे या छठे घर में बैठे हुए हो और ऐसे में केतु का भी इनसे संबंध हो तो ऐसे में छोटी उम्र से ही ये योग प्रभल हो जाते हैं. आपके भी जहन में चल रहे सवाल जैसे कि आपके बच्चे को किस फील्ड में सफलता मिलेगी का जवाब देंगे