Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : आपके बोलचाल में ही छिपा है सफलता का राज, वाणी दोष को ठीक करने के ये हैं अचूक उपाय

गुरु मंत्र : आपके बोलचाल में ही छिपा है सफलता का राज, वाणी दोष को ठीक करने के ये हैं अचूक उपाय

अगर आपका बोलचाल अच्छा नहीं है तो आपके हाथ असफलता लगती है, आपको इस बात का पता भी नहीं चलता और आपका नुकसान हो जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं, रिश्ते भी बिगड़ने लगते हैं. बता दें कि इसे वाणी दोष कहते हैं. आज इस शो में इस विषय पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
  • August 17, 2017 4:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : अगर आपका बोलचाल अच्छा नहीं है तो आपके हाथ असफलता लगती है, आपको इस बात का पता भी नहीं चलता और आपका नुकसान हो जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं, रिश्ते भी बिगड़ने लगते हैं. बता दें कि इसे वाणी दोष कहते हैं. आज इस शो में इस विषय पर चर्चा की जाएगी. 
 
कुंडली और आपकी भाषा का क्या संबंध है, खराब बोली की वजह से नुकसान हो रहा है, सफलता दिलाने वाली बोलचाल कैसी होनी चाहिए, हकलाने और तोतलापन दूर करने के अचूक उपाय आदि सवालों के जवाब आज आपको इस शो के माध्यम से आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.
 
गुरु मंत्र : कुंडली में राहु और मंगल के खास कनेक्शन से बच्चों को आता है जबर्दस्त गुस्सा
 
अगर आपके भी जहन में ये सवाल आ रहा है कि वाणी दोष होता है क्या है तो आपको बता दें कि हकलाने और अटाक कर बोलने वाला किसी भी बात को लंबा खिंच कर फिर आवाज का निकलना ये सारे दोष बुध के पैदा किए होते हैं क्योंकि ये बुध के दायरे में आते हैं. वाणी दोष होता है कब है आदि सवाल का जवाब एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
 

वाणी दोष

Tags

Advertisement